Advertisement

Bigg Boss 18: टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने करणवीर का किया मुंह काला, मचा हंगामा

Bigg Boss 18 के टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने करणवीर मेहरा का मुंह काला कर दिया, जिसके बाद शो में जोरदार हंगामा मच गया। दोनों के बीच तीखी बहस और पेंट फेंकने की घटना ने माहौल को और गरम कर दिया।

17 Dec, 2024
( Updated: 17 Dec, 2024
03:35 PM )
Bigg Boss 18: टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने करणवीर का किया मुंह काला, मचा हंगामा
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां कब दोस्त दुश्मन बन जाएं और कब दुश्मन दोस्त, कोई नहीं जानता। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के बीच दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है। कभी ये दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं, तो कभी अविनाश, विवियन के खिलाफ हो जाते हैं। इस बीच, शो में एक नया ट्विस्ट आया, जिसमें सारा ने करण का मुंह काला कर दिया।

शो के ताजे प्रोमो में देखा गया कि अविनाश और करण वीर मेहरा गार्डन एरिया में बैठकर बातचीत कर रहे हैं। अविनाश कहते हैं, "मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए, जो फालतू का चल रहा है।" इसके जवाब में करण कहते हैं, "अब ये और ज्यादा आग लग गई है। अगर तू वो मूव नहीं करता, तो आज भी सब ठीक चलता।" अविनाश कहता हैं कि ये सब शायद करण ने खुद के लिए किया था, न कि किसी और के लिए। इसी दौरान विवियन और सारा अरफीन खान पास में बैठे होते हैं, और विवियन कहते हैं, "अच्छा, ये वाला ऑर्गैनिक चल रहा है।"


शिल्पा और विवियन के रिश्ते में टकराव

वहीं, शिल्पा शिंदे भी विवियन से नाराज दिखती हैं। शिल्पा कहती हैं कि अविनाश के लिए ईशा पहले आती है और ईशा के लिए अविनाश, जबकि विवियन तो लास्ट हैं। शिल्पा बताती हैं कि जब उन्होंने दोनों को बराबरी का दर्जा दिया, तो उन्हें दोगला’ कहकर हर्ट किया गया। ये सब बातें शो में और भी दिलचस्प मोड़ लाती हैं।



बिग बॉस के नए टास्क में दो टीमें पेंटिंग बनाने के लिए जुट जाती हैं। अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग ज्यादा पसंद आती है, उसके सभी सदस्य 'टाइम गॉड' बनने की रेस में शामिल होते हैं। इस दौरान, सारा अरफीन खान पेंटिंग कर रही होती हैं, तभी करण वीर पीछे से पेंट फेंक देते हैं। सारा को गुस्सा आ जाता है और वो सीधा काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक देती हैं, जिससे अविनाश का पूरा चेहरा काला हो जाता है। इसके बाद, दोनों टीमों के सदस्य एक-दूसरे पर पेंट फेंकते हुए मस्ती करते हैं।

करण और रजत के बीच हुई भिड़ंत

इसके बाद, रजत दलाल स्विमिंग पूल से पानी निकालते हैं, तो करण उन्हें धक्का दे देते हैं, जिससे रजत गिर जाते हैं। इस पर रजत को गुस्सा आ जाता है और वो करण से भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। करण भी अपनी जैकेट उतारकर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। अब शो में आगे क्या हंगामा होगा, ये देखने के लिए दर्शकों को और रोमांचक ट्विस्ट का इंतजार है।



बिग बॉस के इस सीजन में रोज़ कुछ नया देखने को मिल रहा है, और जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, कंटेस्टेंट्स के बीच का ड्रामा और दिलचस्प हो रहा है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें