Advertisement

Bigg Boss 18: गुस्सा करके करते Salman Khan हुए Emotional, आंखो से छलके आंसू !

इस हफ़्ते बिग बॉस के घर में जमकर ड्रामा देखने को मिला था।हर कोई उम्मीद कर रहा था की सलमान खान इस बार सभी घरवालों की जमकर फटकार लगाएँगे।लेकिन एक्टर इस बार वीकेंड का वार में काफ़ी मायूस दिखाई दिए।इस दौरान सलमान ने घरवालों पर ग़ुस्सा करने की बजाय शो में ना आने की बात कह डाली।दरअसल वीकेंड का वार पर सलमान खान आफ़रीन खान पर ग़ुस्सा करते नज़र आए थे।आफ़रीन खान को फटकार लगाते हुए सलमान खान इस दौरान काफ़ी इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर की आँखों में आंसू आ गए।

20 Oct, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
03:06 PM )
Bigg Boss 18: गुस्सा करके करते Salman Khan हुए Emotional, आंखो से छलके आंसू !
बिग बॉस सीज़न 18 में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सभी घरवाले खाने को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ बाबा सिद्दीक़ी की मौत के बाद से ही सलमान खान की जान पर भी खतरा मंडराया हुआ है।इतना सब होने के बाद भी सलमान खान ने अपनी हिम्मत नहीं खोई है। बता दें कि भारी सुरक्षा के बीच बीते दिन सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग की।फैंस हर हफ़्ते वीकेंड का वार का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

इस हफ़्ते बिग बॉस के घर में जमकर ड्रामा देखने को मिला था।हर कोई उम्मीद कर रहा था की सलमान खान इस बार सभी घरवालों की जमकर फटकार लगाएँगे।लेकिन एक्टर इस बार वीकेंड का वार में काफ़ी मायूस दिखाई दिए।इस दौरान सलमान ने घरवालों पर ग़ुस्सा करने की बजाय शो में ना आने की बात कह डाली।दरअसल वीकेंड का वार पर सलमान खान आफ़रीन खान पर ग़ुस्सा करते नज़र आए थे।आफ़रीन खान को फटकार लगाते हुए सलमान खान इस दौरान काफ़ी इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर की आँखों में आंसू आ गए।सलमान खान ने  वीकेंड का वार पर इमोशनल होते हुए लोगों से कहा - पता नहीं मैं यहां पर क्यों हूं? इस समय मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है. मैं बिग बॉस 18 में नहीं आना चाहता था. मैं किसी से नहीं मिलना चाहता. प्रोफेशनल कमिटमेंट होने की वजह से मैंने यहां कदम रखे हैं. मुझ पर काफी कुछ बीत रहा है. मुझे आप लोगों से बात करने की भी इच्छा नहीं है. फिर भी मैं यहां हूं. इस समय मुझ पर और मेरे परिवार पर बहुत कुछ बीत रही है. मुझे पर लांछन लगाए जा रहे हैं.

बता दें कि वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अरफीन खान को Reality चेक दिया था। सलमान खान ने सबके सामने इस दौरान अरफीन को जमकर लताड़ा था।सलमान खान को इस कदर ग़ुस्सा आ गया था की उन्होंने सीधा सीधा कह दिया था की वो ये सब हैंडल नहीं कर सकते हैं।इस दौरान सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर को भी समझाया। जो की इस दौरान एक्टर की बातें सुनकर वो रो पड़ी थी।

बता दें कि एनसीपी अजीत पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीक़ी की कुछ दिनों पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत में हंगामा मच गया था।बाबा सिद्दीक़ी सलमान के काफ़ी अच्छे दोस्त थे। हर साल बाबा सिद्दीक़ी की इफ़्तार पार्टी में भी सलमान खान शिरकत करते थे। ऐसा दावा किया जा रहा है की बाबा सिद्दीक़ी की हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। बता दें कि  काफ़ी टाइम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारने की फराक में हैं।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।वहीं अब सलमान खान की सुरक्षा और भी ज़्यादा बढ़ा दी गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने हाल ही में Bullet proof कार भी खरीदी है।

बता दें कि आरोप हैं की फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था, हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। कुछ साल पहले ल़ॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें बताया गया था की अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफ़ी मानेंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। हालाँकि सलमान ने अभी तक ये बात नहीं मानी है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें