बिग बॉस 18: चाहत पांडे की मम्मी के बाद विवियन डिसेना की वाइफ ने अविनाश मिश्रा पर निकाला गुस्सा

बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली ने अविनाश मिश्रा को जमकर लताड़ा। प्रोमो में नौरेन ने अविनाश से सवाल किया कि उन्होंने विवियन को नॉमिनेट क्यों किया, जबकि वो उन्हें 'भैया' बुलाते हैं। फैंस विवियन की पत्नी के सख्त रुख को लेकर काफी इम्प्रेस हो रहे हैं।

बिग बॉस 18: चाहत पांडे की मम्मी के बाद विवियन डिसेना की वाइफ ने अविनाश मिश्रा पर निकाला गुस्सा
बिग बॉस 18 में फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा पर घरवालों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश को जमकर सुनाया, वहीं अब अगले एपिसोड में कशिश की मां भी एक्टर पर अपना गुस्सा जाहिर करती नजर आएंगी। लेकिन ये गुस्सा सिर्फ इन दो कंटेस्टेंट तक सीमित नहीं रहने वाला है। अविनाश के करीबी दोस्त विवियन डिसेना की पत्नी नौरेन अली भी अविनाश को एक कड़ा रियलिटी चेक देती हुई दिखाई देंगी, जो नए प्रोमो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और दर्शक विवियन की पत्नी के स्ट्रेट फॉरवर्ड बात करने के अंदाज से काफी इंप्रेस हो रहे हैं।

विवियन की पत्नी ने अविनाश से पूछा सवाल

प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन की पत्नी नौरेन अली डाइनिंग टेबल पर बैठकर सभी घरवालों के सामने अविनाश से सवाल करती हैं, "अगर नॉमिनेशन का मतलब इविक्शन होता है और आपने विवियन को नॉमिनेट किया, तो इसका मतलब है कि आप चाहते थे कि विवियन इस शो से बाहर चले जाएं?" इसके बाद वो अविनाश से कहती हैं, "विवियन को हम नॉमिनेट नहीं करते, खासकर तब जब आप उन्हें 'विवियन भैया' बुलाते हैं। ऐसा लग रहा है कि आप विवियन को रास्ते से हटा कर करण को ज्वाइन करना चाहते थे और फिनाले तक पहुंचना चाहते थे। मुझे तो लगता है कि आपने बहुत बड़ा धोखा दिया है।"

विवियन की पत्नी का रिएक्शन हो रहा है वायरल

नौरेन अली का ये स्ट्रेट फॉरवर्ड सवाल सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं का विषय बन गया है। यूजर्स उनकी बातों को सही ठहराते हुए लिख रहे हैं कि विवियन की पत्नी का रिएक्शन पूरी तरह से सही था। एक यूजर ने लिखा, "विवियन की पत्नी बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं, जो है वही बोलती हैं, बिना किसी झिझक के। मुझे उनका यह अंदाज पसंद आया।" एक और यूजर ने लिखा, "विवियन की वाइफ ने सही बोला, अविनाश को यह सब समझ आना चाहिए था, घर से बाहर जाने से पहले।" वहीं तीसरे यूजर ने भी लिखा, "नौरेन अली का प्वॉइंट बिल्कुल साफ है।"

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के पिछले वीकेंड का वार में भी विवियन डिसेना की पत्नी नौरेन अली ने शो में एंट्री की थी और अविनाश मिश्रा को लेकर एक कड़ा रिएक्शन दिया था। इसके बाद विवियन ने खुद अविनाश को कंफ्रंट किया था, जिससे ये बात और भी स्पष्ट हो गई थी कि वो अविनाश से अपनी नाराजगी छुपा नहीं पा रहे थे।

इस प्रोमो और नौरेन के सवाल ने दर्शकों के बीच इस पूरे मामले पर नई बहस छेड़ दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अविनाश और विवियन के बीच ये तनातनी आगे कैसे बढ़ती है और क्या इसके बाद अविनाश खुद को इस तनाव से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं।





यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें