Advertisement

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट: आर्यन-माही की शादी से मचा बवाल, राघव को हुआ प्यार!

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आर्यन और माही की छुपकर हुई शादी से मचा बवाल, वहीं राघव के दिल में अनुपमा के लिए जागे नए जज़्बात. जानें क्या होगा आगे?

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट: आर्यन-माही की शादी से मचा बवाल, राघव को हुआ प्यार!
टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा(Anupama) हर हफ्ते नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखता है. अनुज के शो से बाहर होने के बाद अनुपमा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो की कहानी एक और दिलचस्प मोड़ पर आ गई है ,जहां एक तरफ दो प्रेमियों की छुपकर हुई शादी से घर में भूचाल मच गया है, वहीं दूसरी ओर राघव के दिल में अनुपमा के लिए कुछ खास महसूस होने लगा है.

घरवालों की मर्जी के बिना आर्यन-माही की शादी

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि आर्यन और माही ने परिवार की अनुमति के बिना शादी कर ली है. जब कोठारी परिवार को इस बात का पता चलता है, तो वो गुस्से में आकर इसका सीधा दोष अनुपमा पर मढ़ देते हैं. घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य मोटी बा, अनु से सवाल करती हैं कि उसने ये बात पहले क्यों नहीं बताई.
पराग, जो इस शादी से सबसे ज्यादा नाराज है, आर्यन को दो टूक कहता है "माही या परिवार, एक को चुनो.” आर्यन आखिरकार माही को चुनता है और दोनों घर छोड़ देते हैं.

अनुपमा की कोशिशों से रिश्तों में आई नरमी

हालांकि, अनुपमा एक बार फिर अपने समझदारी भरे कदमों से रिश्तों को जोड़ने में सफल होती है. उसकी अपील से पराग और कोठारी परिवार का दिल पिघल जाता है और वो माही और आर्यन को अपना लेते हैं. शो में अब शादी की तैयारियों का माहौल है और शाह और कोठारी परिवार मिलकर इस आयोजन को खास बनाने में जुट जाते हैं.

 राघव को हुआ अनुपमा से प्यार?

जहां एक ओर परिवार एकता के लिए काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की जिंदगी में राघव के दिल में नए जज्बात पनपने लगे हैं. राघव खुद से सवाल करता नजर आता है कि क्या वो अनुपमा का सिर्फ दोस्त है या कुछ और?

शो में एक तरफ प्रेम-राही और आर्यन-माही का डांस सीक्वेंस रोमांस का तड़का लगाएगा, वहीं दूसरी ओर मोटी बा, राही को अनुज की याद दिलाकर राघव के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती हैं. क्या राघव अनुपमा की जिंदगी में अनुज की जगह ले पाएगा? ये जानना दिलचस्प होगा.अब जब माही और आर्यन की शादी के लिए सब तैयार हैं, दर्शकों को एक ग्रैंड फंक्शन, फैमिली ड्रामा और शायद अनुपमा और राघव की नजदीकियों की शुरुआत देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें