Advertisement

KBC 16 में अभिषेक को बुलाकर पछता रहे है बिग बी, कहा- गलती कर दी इन्हें बुलाकर

भिषेक बच्चन अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आएंगे।

Author
15 Nov 2024
( Updated: 07 Dec 2025
03:07 PM )
KBC 16 में अभिषेक को बुलाकर पछता रहे है बिग बी, कहा- गलती कर दी इन्हें बुलाकर
मुंबई, 15 नवंबर । अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आएंगे। क्विज-आधारित इस रियलिटी शो में पिता-पुत्र की यह जोड़ी कुछ मजेदार पल बिताती नजर आएगी। 

चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में अभिषेक को डिनर टेबल पर "कौन बनेगा करोड़पति" से जुड़ी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

अभिषेक ने कहा, “हमारे घर में जब पूरा परिवार एक साथ मिल कर खाना खाता है और कोई उस दौरान सवाल पूछता है, तो परिवार के सभी बच्‍चे एक साथ बोलते हैं सात करोड़।''

यह सुनकर अमिताभ के चेहरे की रंगत उड़ गई, बाद में वह यह कहते हुए दिखाई दिए, "बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।''

इसके बाद अभिषेक अपने पिता की नकल करते हुए चिल्लाते हैं "7 करोड़" और फिल्म निर्माता शूजित सरकार हंसते हुए नजर आते हैं।

अभिषेक और शूजित अपनी आगामी फिल्म "आई वांट टू टॉक" के प्रचार के लिए शो में आए थे। यह फिल्‍म पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी बताती है। जहां अर्जुन (अभिषेक द्वारा अभिनीत) एक ऐसी बीमारी से लड़ रहा है, जो आंतरिक के साथ-साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं।

अभिषेक ने बताया कि फिल्म के लिए किसी तरह की प्रोस्थेटिक्स की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है।

अभिषेक ने फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका पेट काफी बड़ा है और अब मैं इस आकार में नहीं हूं। लेकिन यह एक सीखने का अनुभव रहा है। यह जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है, और मुझे उम्मीद है कि हम सिनेमा में या फिल्म देखने में बिताए जाने वाले आपके दो तीन घंटों में कुछ बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं।

उन्होंने कहा, "कभी भी किसी फिल्म के लिए वजन मत बढ़ाइए। मेरा विश्वास कीजिए, मेरी उम्र में, कुछ समय बाद वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिरी और शूजित सरकार द्वारा निर्मित ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें