Advertisement

मुस्कान-साहिल कांड पर भोजपुरी में बना विवादित गाना: ‘कस देहब काट के ड्रम में राजा'

भोजपुरी इंडस्ट्री ने हाल ही में मुस्कान-साहिल कांड पर एक विवादित गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है "कस देहब काट के ड्रम में राजा"। इस गाने में पत्नी द्वारा पति को धमकी देने की कहानी दिखाई गई है, जैसा कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ के साथ किया था। गाना वायरल हो गया है, लेकिन कई लोग इसे बकवास और इस गंभीर मामले का मजाक बनाने वाला बता रहे हैं।

मुस्कान-साहिल कांड पर भोजपुरी में बना विवादित गाना: ‘कस देहब काट के ड्रम में राजा'

हाल ही में मुस्कान-साहिल कांड ने पूरे देश को चौंका दिया, जब एक पत्नी ने अपने पति को बेरहमी से मारकर उसके शरीर के टुकड़े किए और नीले ड्रम में डाल दिए। ये हत्याकांड इतना दिल दहला देने वाला था कि लोग अभी भी इसे विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कोई पत्नी अपने पति के साथ ऐसा कर सकती है। जहां एक ओर ये मामला गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम मीम्स और मजाक बनाए जा रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर एक भोजपुरी गाना भी रिलीज हो गया है, जिसने पूरे मामले को एक और विवाद में डाल दिया है।

भोजपुरी गाना: "ड्रम में राजा"

6 अप्रैल को एक नया भोजपुरी गाना "ड्रम में राजा" रिलीज हुआ, जो मुस्कान-साहिल कांड पर आधारित है। गाने में पत्नी अपने पति को धमकी देती हुई दिखती है कि अगर उसका मन काम में नहीं लगता, तो वो उसे काटकर ड्रम में भर देगी, जैसा कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ के साथ किया था। ये गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन कई लोगों ने गाने को बकवास करार दिया है और इस गंभीर हत्याकांड की संवेदनशीलता को नजरअंदाज करने की आलोचना की है।

गाने को बॉर्न म्यूजिक भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया है, और इसे गोल्डी यादव ने आवाज दी है। गाने के डिस्क्रिप्शन में लोगों से इंस्टाग्राम पर 15 सेकंड की रील बनाने की अपील भी की गई है। हालांकि, ये गाना यूट्यूब पर अब उस पेज से हटा लिया गया है, जिस पर पहले इसे पोस्ट किया गया था।

मुस्कान-साहिल कांड

बता दें इस पूरी घटना का मामला तब सामने आया, जब मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की योजना बनाई। उसने सौरभ को मारकर उसके शरीर के टुकड़े किए और नीले रंग के ड्रम में भर दिए। इसके बाद, उसने सिमेंट डालकर बॉडी को छिपाया। और सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि हत्या के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ शिमला घूमने निकल पड़ी थी। इस मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया और पूरे देश में इस हत्याकांड के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर गाने की प्रतिक्रिया

जहां कुछ लोग गाने को एंटरटेनमेंट के रूप में देख रहे हैं, वहीं अधिकांश लोग इस गाने की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर मजाक नहीं बनाना चाहिए। गाने के कमेंट सेक्शन में कई लोग इसे असंवेदनशील और गलत बता रहे हैं, क्योंकि ये हत्याकांड एक वास्तविक और दुखद घटना है।

ये गाना मुस्कान-साहिल कांड के संबंध में और भी ज्यादा विवादों को जन्म दे रहा है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे और इस प्रकार के गानों को लेकर क्या कानूनी कार्रवाई होती है।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें