Advertisement

‘धैर्य रखें और अटकलें न लगाएं’ Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद Kareena की टीम ने दिया बयान !

सैफ़ अली खान पर हुए हमले ने सभी को चौंका दिया है। एक्टर के शरीर पर छह बार चाकू से हमले किए गए हैं, जिसमें दो जख्म काफी गहरे हैं। वहीं, सैफ और एक्ट्रेस करीना कपूर की टीम ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है।

Created By: NMF News
16 Jan, 2025
( Updated: 16 Jan, 2025
09:31 PM )
‘धैर्य रखें और अटकलें न लगाएं’ Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद Kareena की टीम ने दिया बयान !
बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली खान पर हुए हमले ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि सैफ के शरीर पर छह बार चाकू से हमले किए गए हैं, जिसमें दो जख्म काफी गहरे हैं। वहीं, सैफ और एक्ट्रेस करीना कपूर की टीम ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है। 

करीना की टीम ने क्या कहा ?

करीना कपूर की टीम ने कहा कि "सैफ के हाथ में चोट लगी है, उनका इलाज हो रहा है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद। "

सैफ़ की टीम ने जारी किया बयान !
इससे पहले सैफ की टीम ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, "सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी। उनकी अस्पताल में सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है।"

लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज !

वहीं लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को "छह चाकू घोंपे गए हैं" जिनमें से "दो गहरे हैं"। लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया।उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो गहरे हैं। "यह रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।"

एक्ट्रेस की टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई।"

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय करीना और उनके बच्चे घर पर थे।एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना हथियार के चोर से लड़ाई की। गुरुवार तड़के सुबह की है। सैफ ने हमलावरों से बहादुरी से मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया। इस प्रक्रिया में वह घायल हो गए। हमलावर के पास हथियार था, जबकि, सैफ निहत्थे थे।

सैफ़ पर चाकू से हुआ था हमला ! 

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सैफ के घर पर हुए हमले के बाद उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया।तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सैफ पर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू घोंपा, जो उनके मुंबई स्थित घर में घुस आया था।

अभिनेता का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें