BB 13 फेम शहनाज़ गिल ने खरीदी लग्जरी कार, फैंस बोले- आप ये डिजर्व करती हैं
बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल ने खरीदी 1.34 करोड़ रुपये की ऑडी GLS कार. जानिए कैसे मेहनत से उन्होंने अपने सपनों को सच किया और फैंस ने दी ढेरों बधाइयां.
30 Apr 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
01:22 AM
)
Follow Us:
बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज़ गिल आज कामयाबी की ऊंचाइयों पर हैं. सलमान खान ने एक बार शो में उनसे कहा था, "अगर तुम खुद पर मेहनत करो तो बहुत आगे जाओगी." शहनाज़ ने इसे अपने जीवन का मंत्र बना लिया और आज उसी मेहनत का फल उन्हें मिल रहा है.
पूरी हुई एक बड़ी ख्वाहिश
हाल ही में शहनाज़ गिल ने अपने ड्रीम कार खरीदी है. उन्होंने ब्लैक कलर की ऑडी GLS को अपने गैराज में शामिल किया है, जिसकी कीमत भारत में करीब ₹1.34 करोड़ है. शहनाज़ ने शोरूम में कार की पूजा की, नारियल तोड़ा, शुभ चिन्ह बनाया और फिर नई कार को घर ले आईं.सोशल मीडिया पर उन्होंने इस खास पल की झलकियां भी साझा कीं.
शहनाज़ ने अपनी नई कार के साथ कई फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा:"सपनों से लेकर ड्राइववेज तक, मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं. सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र आ."उनके चेहरे की खुशी फोटोज़ में साफ झलक रही है. इस पोस्ट के बाद फैंस और इंडस्ट्री सेलेब्स की बधाइयों की झड़ी लग गई.
फैंस और दोस्तों ने ऐसे दी बधाई
• हार्डी संधू ने लिखा: "मुबारकां!"
• कुशा कपिला ने कॉमेंट किया: "गड्डी तेरे नाल बड़ी जंचदी."
• एक 'सिडनाज' फैन ने लिखा: "आप ये डिजर्व करती हैं."
शहनाज़ की इस कामयाबी में उनके दिवंगत करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया गया. एक यूज़र ने लिखा कि कार की नंबर प्लेट 1212 होनी चाहिए थी, क्योंकि सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर (12/12) को हुआ था. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में निधन हो गया था.
आगे हैं कई बड़े प्रोजेक्ट्स
BB13 के बाद शहनाज़ ने न सिर्फ खुद को ट्रांसफॉर्म किया बल्कि बॉलीवुड में भी कदम रखा. उन्हें सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया और आने वाले समय में वो कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आने वाली हैं.
खैर शहनाज़ गिल की ये कामयाबी सिर्फ कार खरीदने की नहीं है, बल्कि ये दिखाता है कि अगर कोई मेहनत करे और अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखे, तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है. फैंस को भी लगता है कि ये तो बस शुरुआत है, आगे उन्हें और भी बड़ी सफलता मिलेगी.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें