Advertisement

'हेरा फेरी 3' छोड़कर फंसे बाबू भईया, अक्षय कुमार ने ठोका 25 करोड़ का केस!

हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद,परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस. जानिए पूरी कहानी, क्या अब बाबू भईया की होगी वापसी या नया मोड़ लेगी फिल्म की कहानी?

'हेरा फेरी 3' छोड़कर फंसे बाबू भईया, अक्षय कुमार ने ठोका 25 करोड़ का केस!
बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी फिल्म को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है. फैंस लंबे वक्त से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मजेदार तिकड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन अब लगता है कि ये सपना अधूरा रह सकता है.एक तरफ जहां शूटिंग की शुरुआत हो चुकी थी, वहीं अब खबर आई है कि परेश रावल ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया है. पहले उन्होंने क्रिरिएटिव डिफरेंसेज को कारण बताया, लेकिन अब मामला और भी गंभीर हो गया है.

अक्षय कुमार ने उठाया सख्त कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के फिल्म से अचानक हटने पर अक्षय कुमार, जो इस बार ‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता भी हैं, ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में परेश पर गैर-पेशेवर रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है और 25 करोड़ रुपये का नुकसान भरने की मांग की गई है.

सूत्रों के अनुसार, परेश ने फिल्म के लिए पहले हां कहा, शूटिंग में हिस्सा लिया, लेकिन फिर बीच में ही बिना किसी ठोस वजह के हट गए. इससे फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है.

तीनों स्टार्स ने मिलकर शुरू की थी शूटिंग

इस साल अप्रैल में हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों शामिल थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में फैंस को वही पुराना मजा मिलने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा ऑफर किया गया था.
एक कानूनी सूत्र के अनुसार, “अगर कोई एक्टर फिल्म नहीं करना चाहता, तो उसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले मना करना चाहिए. एक बार शूटिंग शुरू होने और पैसा खर्च हो जाने के बाद हटना बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना हरकत है.”
इसी वजह से अब बॉलीवुड में भी हॉलीवुड जैसी पेशेवर व्यवस्था की मांग तेज हो गई है.

परेश रावल पहले भी कर चुके हैं ऐसा?

ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने किसी फिल्म को बीच में छोड़ा है. 2023 में उन्होंने ओह माय गॉड 2 में काम करने से इनकार कर दिया था, और इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू बारबर को भी उन्होंने शूटिंग से पहले छोड़ दिया था.

फैंस में नाराजगी, मेकर्स को भारी नुकसान
हेरा फेरी के फैंस के लिए परेश रावल की ये हरकत काफी निराशाजनक रही. एक तरफ वो खुद जनवरी में सोशल मीडिया पर फिल्म का हिस्सा बनने की बात कह चुके थे, वहीं अब फिल्म से हटना, प्री-प्रोडक्शन में हिस्सा लेकर एक दिन शूटिंग करने के बाद हट जाना सबको चौंका रहा है.
एक सूत्र का कहना है, “फिल्म में बाबू भैया के बिना वो मजा नहीं आएगा जिसका इंतजार लोग इतने सालों से कर रहे थे.परेश रावल ने अचानक हटकर न सिर्फ फैंस की भावनाओं के साथ खेला, बल्कि मेकर्स को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया.”

खैर एक ओर जहां अक्षय और सुनील अपनी जगह पर बने हुए हैं, वहीं परेश की गैरमौजूदगी ने फिल्म की रीढ़ को कमजोर कर दिया है. अब देखना होगा कि मेकर्स इस खालीपन को कैसे भरते हैं  क्या नए बाबू भैया आएंगे? या परेश रावल वापस लौटेंगे?

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें