Advertisement

‘उनके अंदर एटीट्यूड’…Ranbir Kapoor के राम बनने पर Ravi Dubey का बड़ा बयान !

जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फ़िल्म बना रहे हैं। काफ़ी दिनों से इस फ़िल्म को लेकर चर्चे हो रही हैं। कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म का ऐलान किया था। जहां फ़िल्म में राम के रोल में नज़र आएँगे, वहीं Sai Pallavi माता सीता के किरदार में नजर आएंगी । वहीं काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है की टीवी एक्टर रवि दूबे इस फिल्म में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे। वहीं हाल ही में रवि दूबे ने एक इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने को लेकर बात की है।

‘उनके अंदर एटीट्यूड’…Ranbir Kapoor के राम बनने पर Ravi Dubey का बड़ा बयान !
रणबीर कपूर जल्द ही भगवान राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं,बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फ़िल्म बना रहे हैं। काफ़ी दिनों से इस फ़िल्म को लेकर चर्चे हो रही हैं। कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म का ऐलान किया था। जहां फ़िल्म में राम के रोल में नज़र आएँगे, वहीं Sai Pallavi माता सीता के किरदार में नजर आएंगी । वहीं काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा  रहा है की टीवी एक्टर रवि दूबे इस फिल्म में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे। 

वहीं हाल ही में रवि दूबे ने एक इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने को लेकर बात की है। इतना ही नहीं रवि दूबे ने रणबीर कपूर को लेकर इस इंटरव्यू में बात की…रवि दूबे ने बातचीत के दौरान कहा की - 'मैं फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन अभी तक नितेश सर से बात नहीं हुई है, क्योंकि वो प्लानिंग में लगे हैं कि मुझे श्रीराम के किस भाई के रोल दिया जाएगा. रामायण की कहानी हम सबके लिए बहुत ज्यादा खास है और मुझे श्रीराम के भाई का रोल मिला है, जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा. 

वहीं रवि दूबे ने रणबीर कपूर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। रवि दूबे ने कहा की - रणबीर बहुत ही अच्छे इंसान हैं और लोगों से बहुत ही जोश के साथ मिलते हैं. उनका अंदाज बहुत ही प्रोफेशनल है. जब मेरी फिल्म को लेकर उनसे मुलाकात हुई, तब उनके अंदर जरा भी एटिट्यूड नहीं था. वो सुपरस्टार है और मुझसे बहुत अच्छे से मिले. मेरा कोई बड़ा भाई नहीं है, तो मैं फिल्म में उनके जैसा बड़ा भाई पाकर खुश हूं.' 


बात करें रणबीर कपूर की तो भगवान राम का किरदार निभाने के लिए एक्टर को काफ़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने इस रोल को करने से पहले काफ़ी ट्रेनिंग भी की थी । हाल ही में रणबीर कपूर ने भी भगवान राम का किरदार निभाने पर कहा की - मैं रामायण में कर रहा हूं जो कि एक बेहतरीन कहानी है. मेरे बचपन का दोस्त नमित मल्होत्रा जो कि बेहद पैशिनेट है वो इस फिल्म को बना रहे है. इसमें बेहतरीन कलाकार हैं, सभी क्रिएटिव लोग जुड़े हैं. क्रू शानदार है. नितेश तिवारी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके दो पार्ट आने वाले हैं, मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए एक सपने जैसा है, ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है. ये बताया है कि भारतीय संस्कृति है क्या. इसके साथ ही ये फिल्म फैमिली और पति-पत्नी के डायनेमिक्स के बारे में है.

सुनने में आ रहा है की रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट का 900 करोड़ रूपये है, फिल्म के हर पार्ट पर लगभग 450 करोड़ खर्च किए जाएंगे….बता दें कि रणबीर कपूर ने  रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है,वहीं जल्द ही वो इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु करेंगे ।  नितेश तिवारी ने 2 अप्रेल को एक भव्य पूजा के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी , फ़िल्म के सेट से कुछ महीनों पहले लारा दत्ता और अरूण गोविल की तस्वीरें वायरल हुई थी, जो की फ़िल्म में अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं, जहां लारा दत्ता कैकयी के रोल में नज़र आएँगी।वहीं वरूण गेविल राजा दशरथ के किरदार में नज़र आएँगे।इसके अलावा फ़िल्म में और भी कई बड़े चहेरे दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि रावण के रोल के लिए यश को कास्ट किया गया है। वहीं सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे।इसके अलावा रकुल प्रीत शूर्पखा के रोल में नज़र आने वाली हैं।वहीं साक्षी तंवर को मनदौदरी के रोल में कास्ट किया गया है।वहीं रवि दूबे लक्ष्मण और विजय सेतूपति विभिष्ण के किरदार में नज़र आएँगे। 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फ़िल्म का ऐलान 6 नवंबर को किया गया था, जिसमें बताया गया था की ये फ़िल्म दो पार्टस में रिलीज़ होगी। फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगा । वहीं इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ होगा । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें