91 की उम्र में आशा भोसले ने दिया ऐसा परफॉरमेंस जिसे देख लोग बोले 'तौबा तौबा'

Asha Bhosle: दुबई में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

91 की उम्र में आशा भोसले ने दिया ऐसा परफॉरमेंस जिसे देख लोग बोले 'तौबा तौबा'
Google

Asha Bhosle: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 की उम्र में भी कमाल की परफॉरमेंस दी है। उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह न केवल करण औजला के हिट सॉन्ग 'तौबा तौबा' को बेहतरीन अंदाज में गाती बल्कि उसके साथ कमाल के डांस मूव्स भी करती नजर आईं। दुबई में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से..... 

दुबई में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया 

शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में स्टेज पर हाथ में माइक के साथ खड़ी दिखीं। करण औजला के गाने को गाने के बाद भोसले ने इस पर एक स्टेप भी किया। 'तौबा तौबा' गाने को करण औजला ने कंपोज किया है। इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है। ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' का गाना है। करण औजला ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे एक यादगार पल बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा,“आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया।

यह भी पढ़ें

खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है

खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है। उन्होंने आगे बताया, "इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया।" उन्होंने एक अन्य स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे (तौबा तौबा गाने को) 27 साल की उम्र में लिखा था। उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया।" आशा भोसले और सोनू निगम ने रविवार को दुबई में एक लाइव परफॉर्म के लिए टीम बनाई। निगम और भोसले ने दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएमई एंटरटेनमेंट ने और बीएनडब्ल्यू डेवलपमेंट्स एवं बुर्ज मेफेयर रियल एस्टेट ने प्रस्तुत किया। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें