Advertisement

Anupamaa Today Episode: माही-आर्यन की शादी से मचा बवाल, अनुपमा पर टूटा परिवार का गुस्सा

स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में माही और आर्यन की शादी ने मचाया पारिवारिक घमासान. अनुपमा, राघव और पराग के बीच रिश्तों की उलझनें बढ़ीं. जानिए आज के एपिसोड में क्या हुआ खास.

Anupamaa Today Episode: माही-आर्यन की शादी से मचा बवाल, अनुपमा पर टूटा परिवार का गुस्सा
स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं, ड्रामे और रिश्तों के ताने-बाने में लपेट रहा है. जहां एक ओर आर्यन और माही की शादी की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर इस रिश्ते ने पूरे परिवार में हड़कंप मचा दिया है. हर किरदार अपने-अपने जख्म और जिम्मेदारियां लेकर खड़ा है, लेकिन अनुपमा हमेशा की तरह सभी को जोड़ने की कोशिश में लगी है.

परिवार में तनाव, पराग का फूटा गुस्सा

आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पराग, मोटी बा से आर्यन और माही की शादी को लेकर बात करना चाहता है, लेकिन मोटी बा उसे साफ मना कर देती हैं. ख्याति उसे भरोसा देती है कि वो मोटी बा को मनाने की कोशिश करेगी. पराग इस पूरे मामले की जड़ अनुपमा को मानता है और कहता है कि अनुपमा की वजह से ही आर्यन की जिंदगी का रुख बदल गया.
इधर आर्यन, पराग को यकीन दिलाता है कि उसने अपने पुराने फैसलों से सबक लिया है और अब वो अपनी जिंदगी को सही दिशा में ले जाना चाहता है. पराग, ख्याति को कहता है कि वो परिवार को साथ लाने की कोशिश करे.

राघव और अनुपमा के बीच बढ़ती नज़दीकियां

दूसरी तरफ, राघव अनुपमा से माही और आर्यन के रिश्ते की सच्चाई पूछता है. अनुपमा कहती है कि सब अब कंट्रोल में है. इसी दौरान केतन अनुपमा के करीब आने की कोशिश करता है, लेकिन राघव बीच में आ जाता है और केतन को ताना मारकर वहां से भगा देता है. इसके बाद दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है और एक प्यारी सी हंसी बंटती है जो इस रिश्ते में कुछ नए एहसासों की शुरुआत का इशारा है.


वहीं माही, अनुपमा से खुलकर बात करती है और कहती है कि आर्यन से शादी करना शुरू में उसका स्वार्थ था, लेकिन अब वो सचमुच उससे प्यार करने लगी है. अनुपमा भी मानती है कि माही बदल चुकी है. वो कहती है कि उसे काव्या की याद आती है और उसे लगता है कि काव्या जैसी औरतें भी बदल सकती हैं, लेकिन उनकी गलती की सजा अगली पीढ़ी को नहीं मिलनी चाहिए.

मीता-अनिल का झगड़ा और मोटी बा का बढ़ता शक

शादी की तैयारियों के बीच मीता और अनिल के बीच बहस हो जाती है, जिससे घर का माहौल और बिगड़ता है. मोटी बा, माही की नीयत पर शक जताती हैं और चिंता जताती हैं कि क्या ये शादी सच में टिकेगी? वहीं वसुंधरा अपनी शर्तों पर शादी करवाने की जिद ठान लेती है.

काव्या पर फूटा राघव का गुस्सा

राघव, काव्या को अनुपमा के घर तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराता है, लेकिन अनुपमा उसे समझाती है कि असली गुनहगार वनराज था, और काव्या बाद में बदल गई थी. अनुपमा चाहती है कि माही को उसकी मां की गलतियों की सजा न मिले.

साथ ही बता दें राजा अब ईशानी के साथ अपने भविष्य के सपने देखने लगा है, वहीं राघव शादी की हलचल से खुद को थोड़ा अलग महसूस करता है. अनुपमा उसे बताती है कि पराग को अब तक मोटी बा और पंखुड़ी की प्लानिंग का अंदाजा नहीं है.इधर मोटी बा शादी के हर फंक्शन को लेकर सख्त हो जाती हैं और कहती हैं कि सब कुछ उनकी मर्जी से होगा. हल्दी, मेहंदी से लेकर संगीत तक वसुंधरा अब हर रस्म को कंट्रोल करना चाहती है.

क्लाइमैक्स की ओर बढ़ता ड्रामा
एपिसोड के अंत में, राघव और राही के बीच एक भावनात्मक बातचीत होती है, जहां राही उससे अपने इमोशंस को कंट्रोल करने को कहती है. वहीं पराग, अंश को साफ चेतावनी देता है कि वो प्रार्थना और गौतम की जिंदगी में दखल न दे.

क्या आर्यन और माही की शादी वाकई सब कुछ ठीक कर पाएगी? या फिर फिर से पुराने राज, नए झगड़े और टूटते रिश्ते सबकुछ बिगाड़ देंगे? जानने के लिए जुड़े रहिए 'अनुपमा' के साथ, जहां हर एपिसोड में है भावनाओं की आंधी और रिश्तों का इम्तिहान.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें