Advertisement

Anupamaa : शो में नया मोड़, प्रेम ने आध्या के लिए रखा व्रत, माही को लगी हार

अनुपमा में अगले एपिसोड में अंश की दोस्त 'अनु की रसोई' पर डाका डालने आएगी, लेकिन अनुपमा समय पर पहुंचकर चोरों से मुकाबला करेगी। वहीं, प्रेम आध्या को बचाने के लिए खुद को खतरे में डालकर घायल हो जाएगा, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट आएगा।"

Anupamaa : शो में नया मोड़, प्रेम ने आध्या के लिए रखा व्रत, माही को लगी हार
टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और चर्चित शो अनुपमा दिन-ब-दिन और भी रोमांचक होता जा रहा है। रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर इस सीरियल ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। कहानी के नए मोड़, दिलचस्प ट्विस्ट और कॉम्प्लिकेटेड रिश्तों ने इसे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना दिया है। शो के मेकर्स अब हर एपिसोड में कुछ नया पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि टीआरपी की रेस में ये फिर से टॉप पर बने रहे।

जहां एक ओर अनुपमा (रूपाली गांगुली) ने अपनी बेटी आध्या का दिल एक बार फिर जीत लिया है, वहीं दूसरी ओर प्रेम (शिवम खजूरिया) और आध्या के बीच बढ़ते रिश्ते माही को काफी परेशानी दे रहे है, साथ ही ये सब कहानी को और भी दिलचस्प बना रही हैं। एक वेबसाइट के अनुसार, शो में आगे और भी कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जो दर्शकों को अपनी स्क्रीन से जोड़े रखेंगे।

क्या होगा अगले एपिसोड में?

अनुपमा के अगले एपिसोड में हम देखेंगे कि अंश को सोनाली नाम की एक लड़की ब्लैकमेल करती है, हालांकि इसका कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। वहीं, घर में विवाह पंचमी की तैयारी जोरों पर है। इस उत्सव के बीच प्रेम, आध्या के लिए व्रत रखता है। जब परी उससे सवाल करती है कि उसने व्रत किसके लिए रखा है, तो प्रेम 'बहन' शब्द का इस्तेमाल करता है। लेकिन वहां खड़ी माही को लगता है कि प्रेम ने व्रत उसके लिए रखा है, जिससे सिचुएशन और भी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है।
सीता-राम का विवाह
इस दौरान, नाटक के मुताबिक, आध्या सीता के रूप में प्रेम को वरमाला पहनाएगी। स्टेज पर प्रेम और आध्या सीता-राम की जोड़ी बनकर विवाह करेंगे, जो माही के लिए एक बड़ा झटका साबित होता है। माही का दिल टूट जाता है और वो जलन में भर जाती है।

प्रेम के लिए माही ने व्रत रखा था, लेकिन स्टेज पर जाने से पहले ही वो बेहोश हो जाती है। इसके बाद, सीता की भूमिका में आध्या प्रेम के पास जाती है और विवाह की रस्म पूरी करती है। इस नाटक में दर्शकों को एक और ट्विस्ट देखने को मिलता है, जब अनुपमा की रसोई में अंश की दोस्त सोनाली चोरी करने आती है, लेकिन अनुपमा मौके पर पहुंच जाती है। चोर अनुपमा पर हमला करते हैं, जिससे एक जबरदस्त हाथापाई होती है, लेकिन अनुपमा चोरों को खदेड़ देती है।

सीरियल के अगले एपिसोड में दर्शकों को एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जब अंश की दोस्त सोनाली अनुपमा पर हमला करती है, तो प्रेम उसे बचाने के लिए खुद को खतरे में डाल देता है और पेट में चाकू खा लेता है। अब आध्या अपनी दिल की बात प्रेम से कहने के लिए तैयार है, और कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है।

कुल मिलाकर, अनुपमा शो अब और भी रोमांचक हो चुका है, जहां रिश्तों में टकराव, प्यार में उलझन और परिवार में संघर्ष जारी है। दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा और कौन सा नया ट्विस्ट कहानी को और दिलचस्प बनाएगा।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें