Advertisement

Anupama Update: अनु ने छोड़ा परिवार, अब मुंबई में शुरू की नई जिंदगी!

अनुपमा सीरियल के नए एपिसोड में आया बड़ा ट्विस्ट. आर्यन की मौत के बाद अनुपमा ने घर छोड़ दिया और मुंबई में शुरू की नई जिंदगी. जानिए आगे क्या होगा प्रेम, राही और अनुपमा के रिश्तों में.

Anupama Update: अनु ने छोड़ा परिवार, अब मुंबई में शुरू की नई जिंदगी!

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल "अनुपमा" एक बार फिर अपने इमोशनल ट्विस्ट और दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है. टीआरपी की रेस में लगातार टॉप पर रहने वाला ये शो अब एक नए लीप के लिए तैयार है, जिसमें अनुपमा की जिंदगी एक नई दिशा में बढ़ती दिखाई देगी.

आर्यन की मौत से टूटी अनुपमा

हालिया एपिसोड्स में एक गहरा झटका देखने को मिला जब आर्यन की शादी के ठीक एक दिन बाद उसकी ड्रग ओवरडोज से मौत हो जाती है.इस घटना ने पूरे परिवार को हिला दिया, लेकिन सबसे ज्यादा इल्जाम अनु पर लगा. आर्यन की लत के बारे में जानते हुए भी उसने परिवार से ये बात छुपाई थी और इसी बात ने सभी रिश्तों को तोड़ कर रख दिया.

कोठारी हवेली से बाहर, सबने तोड़े रिश्ते

आर्यन की मौत के बाद बा-बापूजी, माही, राही और अन्य परिजनों ने अनुपमा से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया. एक समय सबकी प्रिय रही अनु अब आरोपों का केंद्र बन गई.टूटे दिल और खाली रिश्तों के साथ, अनु ने सबकुछ पीछे छोड़ मुंबई की ओर रुख किया.

मुंबई में नई शुरुआत

नए प्रोमो में अनुपमा का मुंबई में अकेला जीवन दिखाया गया है। एक छोटे से घर में वो खुद को नए सिरे से बनाने की कोशिश कर रही है. वो अब पहले जैसी नहीं रही, लेकिन फिर भी मजबूत है. दरवाजा न खोलते हुए फूलों का पैकेट लेना हो या अकेले खाना बनाना वो खुद से जूझती जरूर है, लेकिन हार मानने वाली नहीं है.

राही और प्रेम के रिश्ते में दरार

दूसरी ओर, आर्यन की मौत का गम अभी तक राही को सता रहा है. वो न केवल अनु को माफ नहीं कर पाई है, बल्कि प्रेम के साथ उसके रिश्ते पर भी असर पड़ा है. इसी वजह से उनकी शादी भी संकट में है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेम अब एक सफल बिजनेसमैन बन चुका है और वो अनु से बदला लेने के लिए उसके करियर में बाधाएं डालने की कोशिश करेगा.

शाह परिवार भी मुश्किल में

शाह परिवार इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. अनुपमा की गैरमौजूदगी में सब कुछ बिखरता नजर आ रहा है. अब सवाल ये है कि क्या राघव, जो कभी अनु का समर्थन करता था, अब भी उसकी जिंदगी का हिस्सा रहेगा?

क्या आने वाला है आगे?

शो के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अनुपमा कैसे अपने जीवन की इन मुश्किलों से बाहर निकलेगी. क्या वो फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो पाएगी? क्या टूटे रिश्तों की मरम्मत मुमकिन होगी? क्या कोई नया किरदार उसकी जिंदगी में रोशनी लाएगा?

"अनुपमा" का नया चैप्टर सिर्फ एक टीवी ड्रामा नहीं, बल्कि एक औरत की स्ट्रेंथ, सेल्फ-ग्रोथ और रिबिल्डिंग जर्नी की कहानी है.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें