Advertisement

Anupama Twist: शादी की रस्मों के बीच रिश्तों की कड़वाहट, अनुपमा बनी ढाल

स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ के 21 मई के एपिसोड में आर्यन और माही की शादी के बीच प्रार्थना ने गौतम को तलाक देने का फैसला लिया. राघव की वापसी, अनुपमा पर लगे आरोप और मोटी बा का गुस्सा बने आज के एपिसोड की खास बातें. जानिए पूरी कहानी.

Anupama Twist: शादी की रस्मों के बीच रिश्तों की कड़वाहट, अनुपमा बनी ढाल
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में हर दिन कुछ नया और चौंकाने वाला देखने को मिल रहा है. आज के एपिसोड में शादी के रंगों के बीच रिश्तों की उलझनों ने कहानी में नया मोड़ ला दिया. जहां एक तरफ आर्यन और माही की शादी का जश्न पूरे शबाब पर है, वहीं दूसरी ओर प्रार्थना अपने टूटे हुए रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने की ठान चुकी है.

राही-प्रेम की नोकझोंक और अनुपमा की सूझबूझ

फंक्शन की शुरुआत होती है रंग-बिरंगी सजावट और खूबसूरत लिबासों के साथ. प्रेम जब राही और अनुपमा की तारीफ करता है, तो राही भी झट से जवाब देती है. लेकिन ये मीठी तारीफें जल्द ही एक हल्की नोकझोंक में बदल जाती हैं, जहां दोनों डेकोरेशन का क्रेडिट खुद लेना चाहते हैं. अनुपमा मुस्कराते हुए दोनों को रोकती है और कहती है – "इतनी खूबसूरत तैयारी है, इसे झगड़े से क्यों बिगाड़ना?"
वहीं, प्रेम राही को उसके पुराने चैलेंज की याद दिलाकर चिढ़ाने लगता है और बस, वहां से शुरू हो जाता है मस्ती का नया सिलसिला.

इस बीच, मोटी बा कुछ खास मेहमानों को बुला लाती हैं ,मोहल्ले की औरतें, जिनकी नजरें सिर्फ देखने के लिए नहीं, ताने मारने के लिए भी तैयार थीं. अनुपमा को जैसे ही गोद लिए जाने को लेकर ताना मारा गया, वो बिना हिचक कहती है - "माही और राही सिर्फ मेरे घर की नहीं, मेरे दिल की बेटियां हैं.”
उसका आत्मविश्वास देख महिलाएं कुछ पल के लिए चुप हो जाती हैं, लेकिन फिजा में हलचल बनी रहती है.

लीला और वसुंधरा की तकरार

लीला और वसुंधरा के बीच साड़ी को लेकर हुई बहस देखने लायक होती है. एक कहती है ‘ब्रांडेड चाहिए’, दूसरी कहती है ‘साधापन में ही शोभा है’. पराग और हसमुख दोनों के बीच खड़े होकर माहौल को संभालते हैं ,पर क्या ये बहस सिर्फ कपड़ों की है, या कुछ और भी छिपा है?

प्रार्थना का फैसला, गौतम की चाल 

गौतम, जो अब तक प्रार्थना को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, आज खुलकर सामने आ जाता है. वो सबके सामने एलान करता है कि प्रार्थना ने उसे तलाक के कागज भेजे हैं. ये सुनते ही मोटी बा आगबबूला हो जाती हैं और सीधा निशाना बनाती हैं अनुपमा पर.
"इसने भड़काया है मेरी बहू को," मोटी बा चीखती हैं.अनुपमा शांत लेकिन दृढ़ स्वर में कहती है – "मैंने किसी को नहीं भड़काया, बस उसका साथ दिया... जब आप सबने उसकी आवाज को अनसुना किया.”प्रार्थना भी पीछे नहीं हटती वो सबके सामने कह देती है कि वो अब और झूठे रिश्ते में नहीं रहना चाहती. आज वो टूटने से पहले खुद को बचाना चाहती है.

दूसरी ओर, माही ने आर्यन को मेहंदी लगाने की शर्त दे डाली है. शर्तें, चैलेंज, और डांस – ये सब मिलकर फंक्शन को खुशनुमा बना देते हैं. कोठारी और शाह परिवार साथ मिलकर जश्न मनाते हैं.
लेकिन इस शोरगुल के बीच, राघव की चुप्पी और अनुपमा की आंखों में तैरता विश्वास एक अलग ही कहानी कह रहा है. राघव कोठारी हवेली में कदम रखने से डरता है, लेकिन अनुपमा उसका हाथ थामकर कहती है – "सच को कभी दरवाजे के बाहर नहीं रोका जाता.”
कल क्या होगा?
आज का एपिसोड जश्न और जज्बातों से भरपूर रहा. लेकिन कल क्या अनुपमा और प्रार्थना को न्याय मिलेगा? क्या राघव खुद को बेगुनाह साबित कर पाएगा? और क्या मोटी बा का दिल बदलेगा?
जुड़े रहिए, क्योंकि ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया मोड़ लाता है ,जहां रिश्तों की परीक्षा और प्यार की गहराई एक-दूसरे से टकराते हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें