Advertisement

अनुपमा की TRP में गिरावट,लेकिन दर्शक फिर भी दीवाने, नए ट्विस्ट से होगी जबरदस्त वापसी!

'अनुपमा’ की TRP में हालिया गिरावट के बावजूद शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। नए ट्विस्ट और घटनाओं के साथ शो एक बार फिर अपनी खोई हुई पोजिशन वापस पा सकता है। जानिए शो में आने वाले बदलाव और मोड़।

अनुपमा की TRP में गिरावट,लेकिन दर्शक फिर भी दीवाने, नए ट्विस्ट से होगी जबरदस्त वापसी!
इंडियन टेलीविजन का सबसे हिट शो, ‘अनुपमा’, अपनी इमोश्नल स्टोरीलाइन और पावरफुल एक्टिंग के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। रूपाली गांगुली के बेहतरीन एक्टिंग से सजी इस कहानी में हर एपिसोड नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों का दिल जीतता है। हालांकि, हाल ही में ये शो टीआरपी में थोड़ी गिरावट का सामना कर रहा था, लेकिन शो में नए ट्विस्ट ने इसे फिर से टॉप पर ला दिया है।

नए किरदारों ने बढ़ाया इंट्रेस्ट


हाल ही में शो में पराग कोठारी और उनके परिवार की एंट्री हुई, जो अब कहानी में एक नए इमोश्नल और रोमांचक मोड़ को लेकर आ चुके हैं। अनुपमा को ये जानकर बड़ा झटका लगता है कि प्रेम, जिसे वो हमेशा अनाथ समझती रही थी, असल में एक अमीर और प्रभावशाली परिवार से है। इस नई जानकारी से अनुपमा का विश्वास टूट जाता है, और पराग कोठारी के साथ उनका पहला सामना काफी विवादित होता है।
शादी का प्रस्ताव और बढ़ता हुआ शक
पराग कोठारी अपने परिवार के साथ अनुपमा के घर आते हैं, माफी मांगते हैं, और प्रेम और राही की शादी का प्रस्ताव रखते हैं। ये कदम सभी को चौंका देता है, लेकिन अनुपमा इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पाती। शो के नए प्रोमो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोठारी परिवार के इरादों को लेकर अनुपमा और प्रेम दोनों काफी कंफ्यूज और चिंतित हैं।

क्या निर्णय लेगी अनुपमा?


अब आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए ये सबसे बड़ा सवाल होगा कि अनुपमा क्या फैसला लेगी। क्या वो प्रेम और राही की शादी को समर्थन देगी, या फिर कोठारी परिवार की साजिश का पर्दाफाश करेगी? शो के नए ट्विस्ट दर्शकों को पूरी तरह से बांधने के लिए तैयार हैं।

टीआरपी में गिरावट के बावजूद शो की शानदार वापसी


राजन शाही द्वारा निर्मित शो ‘अनुपमा’ ने टीआरपी चार्ट पर हमेशा अपना दबदबा बनाए रखा है, लेकिन हाल ही में ये चौथे स्थान पर खिसक गया था। हालांकि, अब नए ट्विस्ट और रोमांचक घटनाओं के बाद शो की वापसी की पूरी संभावना है। आने वाले एपिसोड्स में कई नए मोड़ और राज खुलने वाले हैं, जो दर्शकों को पूरा एंटरटेन करेंगे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें