Advertisement

Anupama Spoiler: अनुज और अनुपमा की शादी से पहले आएगा बड़ा संकट

अनुपमा के आगामी एपिसोड में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आ जाएगा। शादी से पहले, डिंपी और आध्या के बीच का तनाव बढ़ेगा, जिससे टीटू को डिंपी को जिंदगी से निकालने का बड़ा फैसला लेना पड़ेगा। क्या अनुज और अनुपमा इस मुश्किल समय का सामना कर पाएंगे? जानें सभी ड्रामे और रोमांच के बारे में!

Anupama Spoiler: अनुज और अनुपमा की शादी से पहले आएगा बड़ा संकट

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के ड्रामे का अंत होता नहीं दिख रहा है। इस बार कहानी में कई नए मोड़ आने वाले हैं। अनुपमा और अनुज एक-दूसरे के करीब होते हुए भी दूर हैं। अनुपमा अभी तक अनुज से शादी के लिए हां नहीं कर पाई हैं, और फैंस उनकी हां का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, डिंपी और आध्या के बीच की बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। डिंपी बार-बार आध्या को खरी-खोटी सुना रही हैं, और अगले एपिसोड में डिंपी एक बड़ा कदम उठाएंगी। वो आध्या पर हाथ उठाने तक जा पहुंचेंगी।



लेटेस्ट एपिसोड में, अनुपमा अनुज को प्रपोज करने का फैसला करती हैं, लेकिन इस मौके पर अपशगुन भी देखने को मिलेगा। साथ ही, टीटू भी एक बड़ा फैसला लेने वाला है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब अनुज और अनुपमा काम से बाहर जाते हैं, तो बापू जी डॉली को अपने घर जाने के लिए कहते हैं, जिस पर फिर से ड्रामा शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर, टीटू डिंपी से आशा भवन छोड़ने की बात करता है, लेकिन डिंपी मानेगी नहीं। इस पर टीटू उसे अकेला छोड़ने का मन बना लेता है, तभी डिंपी गुस्से में आकर आध्या पर हाथ उठा देती है। इस पर अंश उसे गलत समझाते हैं, लेकिन अनुज बीच में आकर डिंपी को रोकता है और उसे सही से समझाता है।



बाद में, बापू जी अनुपमा को समझाते हैं कि उसे अनुज को हां कहना चाहिए। अनुपमा इस पर सोचने लगती हैं और तैयारियों में जुट जाती हैं। वो अनुज को अकेले में बुलाकर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करती हैं। दोनों मिलकर डांस करते हैं और खुशियों में डूब जाते हैं। अनुपमा घुटने के बल बैठकर अनुज को प्रपोज करती हैं, और अनुज भी खुशी से थाली पीटकर आशा भवन में अपनी और अनुपमा की शादी की बात बताते हैं।

लेकिन यहां भी टोकाटाक का सिलसिला जारी रहता है, जब तोषू, पाखी, और डॉली उन्हें उम्र के ताने देते हैं। किंजल तीनों को घर से बाहर जाने के लिए कह देती हैं, और अनुपमा उन्हें कड़ा नजरिया देती हैं।

आने वाले एपिसोड में, अनुज और अनुपमा की शादी से पहले एक बड़ा तांडव देखने को मिलेगा। जिससे TRP का पारा और भी बढ़ने वाला है ।खेर अभी दर्शकों को आगे की कहानी के लिए इंतजार करना होगा।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें