Advertisement

Anupama Spoiler: अनुपमा खुद बनाएगी राही और प्रेम का शादी कार्ड, बा की ओर से शाह परिवार पर तकरार

टीवी शो अनुपमा में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अनुपमा अपने हाथों से शादी का कार्ड बनाएगी, जबकि बा उसे ताना मारते हुए पुराने रिवाजों को लेकर विवाद खड़ा करेंगी।

Anupama Spoiler: अनुपमा खुद बनाएगी राही और प्रेम का शादी कार्ड, बा की ओर से शाह परिवार पर तकरार
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों शादी के सीक्वेंस को लेकर जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। शो में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां हो रही हैं। हाल ही में एक एपिसोड में दिखाया गया था कि राही, बादशाह की जान बचाने के लिए स्कूटी पर कोठारी हाउस पहुंच जाती है, जिसे देख सभी हैरान हो जाते हैं। लेकिन बाद में राही का इंटेंशन समझने के बाद सबकी जान में जान आती है। वहीं, बा ने शादी के कैटरिंग का काम शाह परिवार को देने का ऐलान किया, जबकि बाकी जिम्मेदारियां कोठारी परिवार पर डालीं।

आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास:

1. अनुपमा बनाएगी प्रेम-राही का शादी कार्ड: राजन शाही के शो अनुपमा में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने हाथों से प्रेम और राही की शादी का कार्ड बनाएगी। एक बातचीत के दौरान, पराग और बा ये चर्चा करते हैं कि अनुपमा शादी की कैटरिंग का काम ठीक से संभाल पाएगी या नहीं। पराग का मानना है कि अनुपमा अपनी बेटी की शादी के लिए पूरी मेहनत और दिल से काम करेगी, जबकि बा कहती है कि अनुपमा के हाथों का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा। इसके बाद बा पंडितजी से शादी की तारीख तय करवा लेती हैं।

2. राही की शादी अनुपमा के बर्थडे पर होगी: आने वाले एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम की शादी अनुपमा के बर्थडे वाले दिन तय हो जाती है। हसमुख इस दिन को राही के नए जीवन की शुरुआत मानते हैं। दूसरी ओर, कोठारी हाउस में प्रेम के लिए सगाई की रिंग को लेकर चर्चा चल रही होती है।


3. कार्ड में नाम को लेकर विवाद: शादी की तैयारियों के बीच अनुपमा और राही के सामने एक बड़ा मुद्दा आता है। अनुपमा को अपने हाथों से शादी का कार्ड बनाना होता है, और वो अपनी बेटी की शादी का कार्ड खुद बनाने की योजना बनाती हैं। जब कार्ड का ड्राफ्ट बा को दिखाया जाता है, तो वो भड़क जाती हैं। वो अनुपमा और राही को ताना मारती हैं, और शादी के कार्ड पर राही का नाम बदलने की बात करती हैं, जो प्रेम को गुस्सा दिला देती है। वहीं, एक ओर उलझन तब बढ़ती है जब कार्ड में सुमन का नाम देखा जाता है, जिसके कारण परिवार में तनाव बढ़ जाता है।

4. शादी में अन्य ट्विस्ट: जैसे ही शादी की तैयारियां और बढ़ती हैं, शो में और भी ट्विस्ट आएंगे। राही और प्रेम के रिश्ते पर परिवार का दबाव और राय बदलती रहेगी, जबकि बा की पुरानी सोच और तानों से परिवार के लोग तनाव में आ जाएंगे।

शादी के कार्ड को लेकर परिवार में विवाद और परिवार के अलग-अलग सदस्य अपनी राए रखते हुए कहानी में नए मोड़ लाएंगे।इस तरह, अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में रोमांस, ड्रामा और विवाद देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को जुड़ा रखेगा।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें