Advertisement

Anupama Spoiler: राही के कारण अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान, क्या वो करेंगी उसे माफ ?

शो में अब एक नया मोड़ आया है, जहां राही की गलतियों का असर अनुपमा पर पड़ेगा। राही ने जो गलतियां की हैं, उनका भुगतना अनुपमा को होगा। क्या अनुपमा अपनी बेटी को माफ कर पाएंगी, या मां-बेटी का रिश्ता टूट जाएगा?

Anupama Spoiler: राही के कारण अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान, क्या वो करेंगी उसे माफ ?
टीवी शो अनुपमा में इस हफ्ते एक और दिलचस्प मोड़ आया है, जब राही और प्रेम की कहानी में न सिर्फ प्यार की शुरुआत, बल्कि एक बड़ा संकट भी सामने आया। आइए जानते हैं इस हफ्ते के दिलचस्प एपिसोड की पूरी कहानी और वो घटनाएं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

राही और प्रेम की प्यारी कहानी में नया मोड़

शो के ताजा एपिसोड में राही और प्रेम के बीच का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। प्रेम, जो राही को पहले ही अपने दिल का हाल बता चुका था, अब जंगल में सोते समय राही को प्रपोज़ कर देता है। नींद में राही भी प्रेम के आई लव यू का जवाब देती है। लेकिन जैसे ही सुबह होती है, दोनों घर लौटते हैं और राही को अपने बड़े ऑर्डर की याद आती है, जिससे वो काफी घबराई हुई दिखती है। राही के लिए ये ऑर्डर एक नई चुनौती बनकर सामने आता है, क्योंकि वो इस बिजनेस में नयी है और इस बार का ऑर्डर बहुत बड़ा है। वहीं, घर में माही को जब प्रेम और राही गायब दिखते हैं, तो वो परेशान हो जाती है। आखिरकार दोनों घर लौट आते हैं और ऑर्डर की स्थिति के बारे में पूछते हैं, जहां घर के लोग बताते हैं कि ऑटो समय से निकल चुका है और अब राही और प्रेम राहत की सांस लेते हैं।
अनुपमा की घर वापसी और परिवार में हलचल
अब शो में अनुपमा की घर वापसी को लेकर बड़ा ट्विस्ट सामने आता है। अनुपमा की घर वापसी पर सभी सदस्य खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन राही, जो पहले से ही काफी चिंतित थी, मां के आने से और भी परेशान हो जाती है। घर के लोग अनुपमा से पूछते हैं कि वो कहां गई थीं, और अनुपमा बताती हैं कि वो द्वारका के आश्रम गई थीं, जहां बबली की तबीयत खराब थी। फिर अनुपमा बा के बारे में पूछती हैं, जिसपर सब लोग चुप हो जाते हैं। तभी एक और बड़ा ड्रामा शुरू होता है।

शो में एक और चौंकाने वाली घटना घटित होती है जब जिग्ना बहन, जो 'अनु की रसोई' में काम करती हैं, अपने हाथ में कीचड़ लेकर आती हैं और उसे राही पर फेंकने की कोशिश करती हैं। लेकिन ये कीचड़ गलती से अनुपमा पर गिर जाता है। जिग्ना बहन बताती हैं कि राही ने छुट्टी देने से मना कर दिया था, जिससे उनके पति को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और वो कोमा में चले गए। इस घटना के बाद अनुपमा काफी परेशान हो जाती है और राही की ओर गुस्से से देखती हैं।


राही पर पुलिस का शिकंजा 

इसके बाद, शो में नया मोड़ आता है जब पुलिस आकर राही को गिरफ्तार करने की बात करती है। ये आरोप है कि राही ने खराब खाना डिलीवर किया था, जिससे शादी में आए मेहमान अस्पताल में भर्ती हो गए थे। पुलिस राही को जेल ले जाने की बात करती है, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी राही का इल्जाम अपने सिर पर ले लेती है और खुद को पुलिस के हवाले कर देती है। इस पर राही को बहुत पछतावा होता है और वो अपने कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगती है।

क्या अनुपमा अपनी बेटी राही को माफ कर पाएगी?

आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि अनुपमा जेल से वापस आने के बाद क्या कदम उठाती हैं। क्या वो अपनी बेटी राही को माफ करेगी? क्या राही के साथ उनके रिश्ते में कोई सुधार आएगा? प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि जब राही अपनी मां अनुपमा से माफी मांगते हुए उसे गले लगाती है, तो अनुपमा उसे भाव नहीं देती। वे अपनी बेटी के सॉरी का जवाब भी नहीं देती। वहीं, माही अपनी बहन राही को घर से निकालने की बात करती है, जो आगे चलकर एक नया ड्रामा शुरू कर सकती है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या अनुपमा अपने बिजनेस 'अनु की रसोई' को राही से वापस ले लेंगी? शो के अपकमिंग एपिसोड्स में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और राही के बीच रिश्ते की आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या राही को अपने किए की सजा मिलेगी या फिर उसे एक दूसरा मौका मिलेगा।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें