Advertisement

Anupama New Episode: अनुज की याद में डूबी अनुपमा, राघव ने तोड़ी उम्मीदें

अनुपमा के नए एपिसोड में राघव ने अपने दिल की बात कही, लेकिन अनुपमा ने अनुज से अपने सच्चे प्यार को फिर जताया. गौतम की साजिश, वसुंधरा का ताना और प्रार्थना के तलाक की जंग ने एपिसोड में जबरदस्त मोड़ ला दिया. जानें पूरी कहानी.

Anupama New Episode: अनुज की याद में डूबी अनुपमा, राघव ने तोड़ी उम्मीदें
लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर से उलझनों से भर गई है. उसे अपने दिल की भावनाओं, पुराने रिश्तों, और खुद के सम्मान के बीच एक संतुलन बनाना है.
राघव, अनुपमा से माफी मांगता है कि उसने अपने दिल की बात सीधे कह दी. वो बताता है कि वो यह बात पहले गरिमा से शेयर करना चाहता था. उनकी ये बातचीत राही और गौतम सुन लेते हैं. राही को ये अच्छा नहीं लगता, लेकिन गौतम इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की सोचता है.
अनुपमा राघव की सच्चाई की सराहना करती है, लेकिन साफ कह देती है कि उसका दिल आज भी अनुज के लिए धड़कता है, और वो राघव को सिर्फ एक अच्छा दोस्त मानती है. राघव भी बिना किसी उम्मीद के उसकी बात को स्वीकार कर लेता है.

वसुंधरा और राही का गुस्सा

गौतम ये बात वसुंधरा को बताता है, जिससे राही दुखी हो जाती है. वो प्रेम से कहती है कि वो नहीं चाहती कि अनुपमा की जिंदगी में कोई अनुज की जगह ले. प्रेम उसे समझाता है कि अनुपमा को अपने फैसले लेने का हक है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए.

वसुंधरा का ताना और अनुपमा का जवाब

वसुंधरा एक फंक्शन के दौरान सबके सामने अनुपमा को ताना मारती है, जिससे दोनों परिवार शाह और कोठारी चौंक जाते हैं. लेकिन लीला कुछ नहीं कहती, जिससे वसुंधरा को शक होता है.दूसरी तरफ, गौतम अनुपमा का मजाक उड़ाता है, पर अनुपमा उसे सटीक जवाब देकर सबका दिल जीत लेती है.

राही का सवाल और अनुपमा की सफाई

राही, अनुपमा से पूछती है कि अगर वो गौतम का विरोध करती है तो राघव को क्यों नहीं? अनुपमा कहती है कि राघव सिर्फ एक अच्छा इंसान है और उसमें कोई गलत मंशा नहीं है. राघव भी राही से कहता है कि वो अनुपमा की भावनाओं को समझने की कोशिश करे.इस बीच अनिल, राघव से माफी मांगता है कि परिवार ने उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया.

पराग, शादी के बाद शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ देता है. गौतम, राही और माहि के खिलाफ कुछ नया प्लान बना रहा है.लीला को एक बुरा सपना आता है जिसमें वह देखती है कि राघव जबरदस्ती अनुपमा से शादी कर रहा है.
माहि, आर्यन के बीते संघर्षों को जानने के बाद भी उसके साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखती है.अनुपमा, अनुज की तस्वीर के सामने फिर से अपने प्यार को महसूस करती है और राघव की भावनाओं की इज्जत करती है.

प्रार्थना का तलाक और गौतम का गुस्सा

जज, प्रार्थना से कहते हैं कि अगर वो गौतम से तलाक चाहती है, तो उसे सबूत जुटाने होंगे. अनुपमा उसे सलाह देती है कि वो गौतम की हरकतें रिकॉर्ड करे.लेकिन तभी गौतम, अनुपमा पर भड़क जाता है और उस पर आरोप लगाता है कि वो उसके निजी जीवन में दखल दे रही है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें