Advertisement

अनुपमा लेटेस्ट एपिसोड: अनु पर टूटा दुखों का पहाड़, शाह परिवार मुश्किल में

स्टार प्लस के शो अनुपमा में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट. अंश के किडनैप और राघव के प्यार के इज़हार से शाह परिवार में मच जाएगा हड़कंप. जानिए क्या रचेगा गौतम और क्या होगी अनुपमा-राघव की शादी?

अनुपमा लेटेस्ट एपिसोड: अनु पर टूटा दुखों का पहाड़, शाह परिवार मुश्किल में
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है, लेकिन उससे पहले शो ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है. माही और आर्यन की शादी की तैयारियों के बीच शाह और कोठारी परिवारों में खुशी का माहौल है, लेकिन अनुपमा की जिंदगी में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

शो में दिखाया जाएगा कि अनु का दुश्मन गौतम, अंश को किडनैप कर लेता है. वो उसे बुरी तरह से मारता है और इसी के साथ अनुपमा के जीवन में भूचाल आ जाता है. गौतम केवल अंश को ही नहीं, बल्कि अनुपमा के सपनों को भी तहस-नहस करने की ठान चुका है. वो अनु की किचन को आग लगा देता है और कांट्रैक्टर को फोन कर अनु का बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने को कहता है.

अनु की हिम्मत से बदल जाता है खेल

हालांकि, अनुपमा हार नहीं मानती. वो कांट्रैक्टर को मैसेज भेजकर एक मौका देने की गुजारिश करती है. अनु के आत्मविश्वास और जज्बे से प्रभावित होकर कांट्रैक्टर उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द नहीं करता और साथ देने का वादा करता है. इस बीच अनु, अंश को भावनात्मक सहारा देती है और यकीन दिलाती है कि वो सबकुछ संभाल लेगी.

राघव के इमोशंस आए सामने

एक और बड़ा मोड़ तब आता है जब राघव गुस्से में कबूल करता है कि उसके दिल में अनुपमा के लिए फीलिंग्स हैं. वो कहता है कि अगर कोई अनु को दुख पहुंचाए, तो वो खुद को रोक नहीं पाता. ये बात गौतम सुन लेता है और तुरंत मोटी बा को जाकर बताता है.
मोटी बा का बड़ा फैसला
इसके बाद, हल्दी सेरेमनी की तैयारियों के दौरान मोटी बा सभी को चौंका देती हैं. वो कहती हैं कि माही और आर्यन की शादी के बाद एक और शादी होगी – अनुपमा और राघव की. ये सुनकर कोठारी और शाह परिवार में हलचल मच जाती है.

क्या अनुपमा एक नई शुरुआत करेगी? क्या राघव और अनुपमा का रिश्ता आगे बढ़ेगा या गौतम की साजिशें काम आएंगी? जानिए सबकुछ, अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें