Advertisement

बिग बॉस 18 को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का तीखा बयान, कहा – "सब कुछ स्क्रिप्टेड है"

जब बिग बॉस 18 शुरू होने वाला था, तो कई रूमर्स फैल गए थे कि अनिरुद्धाचार्य महाराज भी इस शो में नजर आएंगे। हालांकि, बाद में बाबा केवल 3 घंटे के लिए शो में गेस्ट के तौर पर दिखाई दिए। अब, उन्होंने अपने लेटेस्ट सत्संग में अपने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि वो बिग बॉस जैसे शो को न देखें, क्योंकि शो में जो कुछ भी दिखाया जाता है, वो सब कुछ झूठ है।

10 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:06 PM )
बिग बॉस 18 को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का तीखा बयान, कहा – "सब कुछ स्क्रिप्टेड है"

अनिरुद्धाचार्य महाराज को लोग उनकी गहरी आध्यात्मिक सोच के लिए जानते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी एक नई पहचान बन रही है – मजेदार रील्स। सोशल मीडिया पर इनकी ट्रेंडिंग रील्स का एक अलग ही जलवा है, जहां बाबा अपने भक्तों को हंसी-खुशी के साथ जीवन के मूल्य सिखाते हैं। उनका हर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, खासकर उनके आध्यात्मिक विचारों के कारण। हाल ही में उन्होंने अपनी एक रील में ‘बिग बॉस 18’ को लेकर जो खुलासा किया, जो चर्चा का केंद्र बन गया है। उनके द्वारा दिए गए इस बड़े बयान ने एक बार फिर से रियलिटी शोज की सच्चाई को सामने लाकर कड़ा कर दिया है , जिससे दर्शकों के बीच हलचल मच गई है ।

‘बिग बॉस 18’ की असलियत

सत्संग के दौरान, एक भक्त ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से ‘बिग बॉस 18’ के बारे में सवाल किया, और बाबा ने इसका जवाब देते हुए बताया कि जो कुछ भी दर्शकों को दिखाया जाता है, वो सब नकली और पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है। उन्होंने कहा कि शो में तीन महीने तक कंटेस्टेंट्स को घर में बंद रखा जाता है और उनके साथ जो कुछ भी होता है, वो पहले से तय किया गया होता है। बाबा का कहना था कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को पहले से ये निर्देश देता है कि किससे लड़ाई करनी है, क्या फेंकना है और कौन सा मुद्दा कब उठाना है ताकि घर में ड्रामा और हंगामा बना रहे।

उनके मुताबिक, ‘बिग बॉस’ में दिखने वाला हर एक झगड़ा, हर एक इमोशन, सब कुछ पहले से स्क्रिप्टेड होता है, और कोई भी कंटेस्टेंट खुद से कुछ नहीं करता। बाबा ने ये भी कहा कि ये सब दर्शकों को भ्रमित करने और शो को मसालेदार बनाने के लिए किया जाता है।

भक्तों से अपील: ‘बिग बॉस’ न देखें

इतना ही नहीं अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने भक्तों से अपील की कि वो ‘बिग बॉस’ जैसे शो को न देखें। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी उस शो में होता है, वह वास्तविक नहीं होता। वहां सिर्फ ड्रामा, गाली-गलौज और लड़ाई होती है, जो असल जिंदगी से बहुत दूर है।" बाबा ने आगे कहा कि अगर वो शो में न गए होते, तो उन्हें इस सच का कभी पता नहीं चलता। इस शो का ऑफर उन्हें मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि ये उनके संस्कारों और संस्कृति के खिलाफ था।


‘बिग बॉस’ ऑफर को क्यों ठुकराया?

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने खुद बताया कि जब उन्हें ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर मिला, तो इसके बदले में उन्हें करोड़ों रुपये की पेशकश की गई थी। लेकिन बाबा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, क्योंकि ये शो उनके संस्कारों से मेल नहीं खाता था। उन्होंने कहा, "यह शो मेरे जीवन के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहां गाली-गलौज होती है, और ऐसा माहौल है जो मेरी विचारधारा के विपरीत है।"

बता दें अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस बयान ने एक बार फिर से ये सवाल उठाया है कि क्या हम जो कुछ भी टीवी पर देखते हैं, वो सच में असली होता है या सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का जरिया है? रियलिटी शोज़ के नाम पर जो कुछ दिखाया जाता है, वो अक्सर दर्शकों को गुमराह किया जाता है। 

बात करे बिग बॉस 18 कि तो शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, और शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। इस बार शो में जबरदस्त ड्रामा, ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को  खूब एंटरटेनमेंट  किया। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन जीतकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।





यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें