Advertisement

Ananya Pandey अब किस Handsome Hunk को रहीं डेट, ख़ुद दिया इतना बड़ा Hint !

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया था।वहीं अब सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की अनन्या पांडे एक विदेशी लड़के को डेट कर रही हैं।दरअसल सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की एक फ़ोटो वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने AW नाम का पेंडेंट पहना हुआ था।अनन्या पांडे के इस पेंडेंट को देखने के बाद से ही तरह तरह की बातें की जा रही हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रेस अमेरिकी मॉडल Walker blanco को डेट कर रही हैं। जबसे अनन्या पांडे का AW नाम का पेंडेंट वायरल हुआ है।

14 Sep, 2024
( Updated: 14 Sep, 2024
06:34 PM )
Ananya Pandey अब किस Handsome Hunk को रहीं डेट, ख़ुद दिया इतना बड़ा Hint !
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फ़िल्मों के लिए कम और अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से ज़्यादा ख़बरों में छाई रहती हैं। काफ़ी टाइम से एक्ट्रेस का आदित्य राय कपूर के साथ जोड़ जा रहा है। कहा जा रहा है की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अन्नया से 13 साल बड़े आदित्य राय कपूर को एक्ट्रेस के साथ एक टाइम पर काफ़ी ज़्यादा स्पॉट किया जा रहा था। ये तक ख़बरें आने लगी थी की दोनों शादी करने वाले हैं।लेकिन कुछ महीनों पहले ही ऐसी ख़बरें आई की दोनों का ब्रेकअप हो गया है। आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया था।


वहीं अब सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की अनन्या पांडे एक विदेशी लड़के को डेट कर रही हैं।दरअसल सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की एक फ़ोटो वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने AW नाम का पेंडेंट पहना हुआ था।अनन्या पांडे के इस पेंडेंट को देखने के बाद से ही तरह तरह की बातें की जा रही हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रेस अमेरिकी मॉडल Walker blanco को डेट कर रही हैं। जबसे अनन्या पांडे का AW नाम का पेंडेंट वायरल हुआ है। उसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की अनन्या पांडे ने Walker blanco के साथ रिलेशनशिप होने का हिंट दे दिया है।इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले Walker blanco ने अनन्या की फिल्म Call me Bae को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की तारीफ भी की थी।

मीडिया रिपोट्स की माने तो अनन्या पांडे की मुलाक़ात वॉकर से अनंत अंबानी और राधिका के प्रीमियर वेंडिंग के दौरान क्रूज़ पार्टी में हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच काफ़ी अच्छी Bonding हो गई थी।फ़िलहाल दोनों एक दूसरे को काफ़ी अच्छे से जान रहे हैं।वॉकर फ़िलहाल जामनगर में रहते हैं और वंतारा एनिमल पार्क में अंबानी के लिए काम करते हैं।फिलहाल अन्नया और वॉकर दोनों में से किसी ने भी डेटिंग की ख़बरों पर रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में मीडिया के गलियारों में बज बना हुआ है की अनन्या पांडे, वॉकर को ही डेट कर रही हैं। वहीं इस बीच अनन्या पांडे ने एक लीडिंग मीडिया हाउस  के इवेंट पर डेटिंग पर बात की है।इस दौरान एक्ट्रेस ने पूछा गया की क्या अनन्यां डेट कर रही हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा की - प्यार के मामले में मैं मिस्टीरियस रहना चाहूंगी. क्योंकि मुझे प्यार करना अच्छा लगता है. मैं डेटिंग ऐप पर नहीं हूं. मुझे रियल लाइफ में मिलना अच्छा लगता है. मैं प्रॉपर लव स्टोरी चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर सम्मान करे, ईमानदार रहे. अगर ये क्वालिटी नहीं हुई, तो ब्रेकअप होना लाजिमी है.

तो देखा आपने अनन्या पांडे  का कहना है की वो प्यार के मामले में मिस्टीरियस रहना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने जवाब  से हर किसी को Confuse कर दिया है। वहीं एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा है अगर उनका पार्टर सम्मान नहीं देगा और ईमानदार नहीं होगा तो ब्रेकअप होना लाज़िमी है।एक्ट्रेस की बात को कुछ लोग आदित्य रॉय कपूर से जोड़कर भी देख रहे हैं। क्योंकि कुछ महीने पहले एक्ट्रेस आदिया राय कपूर को डेट करती थी। हालाँकि एक्टर से ब्रेक अप होने के बाद उनका नाम Walker blanco से जोड़ा जा रहा है।

बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में एक्ट्रेस Call me Bae नाम की फ़िल्म में दिखाई दी थी।एक्ट्रेस की ये फ़िल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। एक्ट्रेस की इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। वहीं जल्द ही अनन्या पांडे CTRL नाम की फ़िल्म में नज़र आएंगी।जिसे विक्रमादित्य मोडवानी ने डायरेक्ट किया है।वैसे अनन्या पांडे ने जिस तरह से डेटिंग पर अपना रिएक्शन दिया है। उसने सभी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें