जया की वजह से अमिताभ को मांगनी पड़ी माफी, जानिए वजह

जया की अकड़ से अमिताभ को आई शर्म, हाथ जोड़कर सबसे मांगी माफ़ी

जया की वजह से अमिताभ को मांगनी पड़ी माफी, जानिए वजह

जया बच्चन (Jaya Bachchan) पति अमिताभ के नाम को लेकर राज्यसभा में इस कदर असहज हो रही हैं कि पूछना नहीं, सभापति के जया अमिताभ बच्चन बुलाते ही जया का पारा हाई हो जा रहा है और वो सदन में ही हंगामा कर रही हैं। जिसकी वजह से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, जया बच्चन और विवाद एक दूसरे के पहलू हैं। जिसकी वजह से पति अमिताभ बच्चन हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगते हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जया बच्चन अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, इससे पहले भी वो लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं।

एक वाक़या ऐसा ही साल 2008 का है, जब अमिताभ बच्चन को जया की वजह से माफ़ी माँगनी पड़ी थी।दरअसल मामला था फिल्म द्रोणा के प्रमोशन का, जहां जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने महाराष्ट्र में कहा था कि-  हम यूपी के लोग हैं, इसलिए हिंदी में बात करेंगे, महाराष्ट्र के लोग माफ करिए।

जया बच्चन की ये बात महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उनका विरोध शुरु हो गया।फ़िल्म का बॉयकॉट होने लगा, उसी दौरान अमिताभ की फिल्म द लास्ट लियर सिनेमाघरों में चल रही थी। उसका विरोध शुरु कर दिया गया राज ठाकरे ने कहा कि - जब तक जया माफी नहीं मांगेंगी, अमिताभ बच्चन की फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद फिल्म ‘द लास्ट लियर’ जिस सिनेमाघर में चल रही थी वहां तोड़फोड़ शुरु कर दी गई। लेकिन जया बच्चन माफ़ी मांगने से साफ़ मना कर दिया, जया की इस हठ ने अमिताभ के लिए परेशानी खड़ी कर दी।  विवाद बढ़ता गया, अमिताभ के फिल्लों के पोस्टर बैनर फाड़े जाने लगें, ऐसे में अमिताभ बच्चन सामने आए और पत्नी जया बच्चन की तरफ़ से माफी मांगी ।

मतलब जया बच्चन के लिए विवाद और बयान कोई नया नहीं है। वो समय-समय पर ऐसा करती रहती है, जिससे बवाल हो जाता है और फिर खुद माफ़ी न मांग कर दूसरे को कहती हैं माफ़ी माँगने के लिए 2008 में तो चलिए पति अमिताभ माफ़ी माँग कर मामले को रफ़ा दफ़ा किया था। वहीं अब जब राज्यसभा में अमिताभ के नाम से उनको दिक़्क़त हो रही है तो इस फ़ेमनिज्म का मुद्दा बनाकर जया बच्चन कह रही हैं कि, सभापति जगदीप धनखड़ उनसे माफ़ी मांगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें