Advertisement

अमिताभ बच्चन हुए भावुक, अभिषेक के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीर के साथ लिखा - समय कितनी तेजी से बीत गया

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।

Author
05 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:55 PM )
अमिताभ बच्चन हुए भावुक, अभिषेक के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीर के साथ लिखा - समय कितनी तेजी से बीत गया
अभिनेता अभिषेक बच्चन को 49वें जन्मदिन के अवसर पर उनके पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर नवजात अभिषेक (1976) की तस्वीर के साथ बिग बी ने कहा कि समय तेजी से आगे निकल गया। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है।

अभिषेक बच्चन को अमिताभ की खास शुभकामनाएं

मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, " अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था... समय तेजी से बीत गया!"

उन्होंने आगे लिखा, "कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है।”

अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही अपने कैप्शन से अमिताभ ने उन लोगों की ओर भी इशारा किया, जो सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना तथ्यों के साथ किसी भी बात को प्रश्नवाचक चिन्ह संग शेयर करते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, “ इस वजह से इसे व्यक्त करने के बजाय अपने भीतर ही रखना चाहिए और इसे व्यक्त करने से बचना चाहिए। इसे मौन की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसे बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक ‘निश्चित रूप से’ कही बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है। काम करें और आनंद लें। सबसे अच्छा समय बिताया।”



अभिषेक ने साल 2000 में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी। अभिषेक के करियर का शुरुआती दौर कई असफल फिल्मों से भरा रहा। अभिनेता साल 2004 की ब्लॉकबस्टर ‘धूम’ में नजर आए।

इसके बाद उन्होंने ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिली। अभिषेक ‘दस’, ‘दोस्ताना’, ‘बोल बच्चन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।

अभिषेक ओटीटी पर भी नजर आए। उन्होंने ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘लूडो’ और ‘दसवीं’ में काम किया।अभिषेक बच्चन ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से साल 2007 में शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा है।

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें