Advertisement

Divorce की खबरो के बीच Aishwarya का ऐसा बयान हुआ वायरल, Abhishek के उड़े होश !

अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही वजह है की इनके तलाक की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं।कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बच्चन ने तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था की वो अभी भी शादीशुदा हैं एक्टर ने इस तरह की ख़बरों को फेक बताया था।वहीं पेरिस फ़ैशन वीक के दौरान जब ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी। तब एक्ट्रेस ने अपनी Engagement रिंग फलॉन्ट की थी और ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे की तलाक़ के रूमर्स पर रिक्ट किया था। अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करने के बाद भी इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें अभी भी उड़ रही हैं।वहीं इस बीच ऐश्वर्या की डायरी का एक पन्ना सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।

04 Oct, 2024
( Updated: 07 Dec, 2025
11:02 AM )
Divorce की खबरो के बीच Aishwarya का ऐसा बयान हुआ वायरल, Abhishek के उड़े होश !
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते काफ़ी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।काफ़ी टाइम से मीडिया के गलियारों में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की ख़बरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही वजह है की इनके तलाक की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं।कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बच्चन ने तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था की वो अभी भी शादीशुदा हैं एक्टर ने इस तरह की ख़बरों को फेक बताया था।वहीं पेरिस फ़ैशन वीक के दौरान जब ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी। तब एक्ट्रेस ने अपनी Engagement रिंग फलॉन्ट की थी और ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे की तलाक़ के रूमर्स पर रिक्ट किया था। अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करने के बाद भी इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें अभी भी उड़ रही हैं।

 ऐश्वर्या की डायरी सोशल मीडिया पर वायरल !

वहीं इस बीच ऐश्वर्या की डायरी का एक पन्ना सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। दरअसल इस डायरी में एक्ट्रेस ने दुख और दर्द को लेकर बात की थी।इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने ये तक कहा था कि वो कभी भी दूसरों के लेवल पर नहीं गिरने वाली हैं।ऐश्वर्या ने ये सब अपनी डायरी यानि कि स्लैम बुक में बताया था। इस वक़्त सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की डायरी यानि की स्लैम बुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं।

अब वायरल हो रही तस्वीर से ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ़ से उनकी पसंद और ना पसंद के बारे में भी काफ़ी कुछ पता चलता है।एक्ट्रेस ने इस डायरी में लिखा था कि वो गलत इरादे रखने वाले लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं और उनके लेवल पर भी नहीं गिर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसमें ये भी लिखा था वो उन लोगों को देखकर बहुत हैरान हो जाती हैं जो उनपर कीचड़ उछालने का कोई भी मौक़ा छोड़ते नहीं हैं।

ऐश्वर्या ने अपनी डायरी में ये बात भी लिखी कि उनको पब्लिक में नाम पर गंदगी उछालना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी उनकी हेल्थ और अच्छा वातावरण है। जब कोई पब्लिक में किसी पर कीचड़ उछलता है तो उनको बिल्कुल पसंद नहीं आता।उन्हें अपने दुखों को अपने तक ही सीमित रखना सही लगता है ।

बच्चन परिवार संग नहीं दिखी ऐश्वर्या !

बता दें कि ऐश्वर्या की स्लेम बुक की एंट्री का पन्ना ऐसे टाइम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक़ की ख़बरें उड़ रही हैं।बता दें कि इनके तलाक़ की ख़बरों को हवा तब सबसे ज़्यादा मिली थी। जब  अनंत अंबानी और राधिका की शादी में बच्चन परिवार साथ में पहुँचा था।अमिताभ और जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता और  दामाद निखिल नंदा,साथ पहुँचे थे।इसके अलावा नव्या और अगस्त्य भी अपने नाना नानी के साथ इस शादी में पहुँचे थे।वहीं  अभिषेक भी अपने परिवार के साथ ही दिखाई दिए थे।लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्य बच्चन परिवार के साथ इस इवेंट में नहीं पहुँचे थी।दोनों ने इस शादी में अलग से एंट्री की थी।अलग अलग आना तो छोड़िए, ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार के साथ पोज तक नहीं दिया।इस शादी में ऐश्वर्या का अपने परिवार से अलग आना और पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ना दिखाई देने की वजह से भी ऐसा दावा किया जा कहा है की ऐश्वार्य और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।इस मामले के बाद से ही इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें आम हो गई हैं।वहीं कुछ दिनों पहले अभिषेक ने ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक कर दिया था। जिसके बाद और भी ज़्यादा हंगामा मचा गया था।


2007 में हुई थी ऐश्वर्या - अभिषेक की शादी !

बता दें कि इस कपल ने 20 अप्रेल 2007 में शादी की थी।दोनों की शादी मुंबई में बच्चन परिवार के बंगले पर हुई थी।इस शादी में दोनों परिवारों के क़रीबी ही शामिल हुए थे।दोनों की एक प्यारी सी  बेटी भी है आराध्या, जिसका नाम 16,नवबंर, 2011 को हुआ था।ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ कई फ़िल्मों में भी काम किया है। दोनों ने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है। जिनमें गुरू, सरकार राजकर और धूम 2 जैसी फ़िल्में शामिल है।लेकिन इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें शांत होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।वैसे जिस तरह से ऐश्वर्या की डायरी की एक फ़ोटो वायरल हो रही है। उसने सभी को हैरान कर दिया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बच्चन परिवार कब officially स्टेटमेंट जारी कर अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें