Advertisement

अरिजीत सिंह के ख़िलाफ बॉलीवुड में हो रही साजिश, अमाल मलिक का दावा, बोले- लोग उन्हें गानों से बाहर करना चाहते हैं

अमाल मलिक ने बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह को लेकर भी बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने दावा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

अरिजीत सिंह के ख़िलाफ बॉलीवुड में हो रही साजिश, अमाल मलिक का दावा, बोले- लोग उन्हें गानों से बाहर करना चाहते हैं

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक बीते कई दिनों से अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले एक पॉडकास्ट में अमाल ने दावा किया था कि  कार्तिक आर्यन के साथ भी बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत जैसा बर्ताव हो रहा है. 

अमाल मलिक का अरिजीत सिंह पर बड़ा खुलासा!
वहीं अब अमाल मलिक ने बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह को लेकर भी बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने बताया है कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में बहुत से लोह उन्हें गानों से बाहर करने की कोशिश करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि जब अरिजीत कोई गाना गाने से मना कर देते हैं तो बॉलीवुड वाले नाराज हो जाते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान अमाल ने अरिजीत की जमकर तारीफ़ भी की. साथ ही उन्हें इंडस्ट्री का नंबर वन सिंगर भी बता दिया. 

‘वह भारत के नंबर 1 गायक हैं’
मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा, "अरिजीत एक बहुत अच्छे इंसान हैं. वह कभी किसी और का गाना नहीं छीनना चाहते और कभी किसी की उपलब्धियों की तुलना किसी और से नहीं करते. वह दिखावा नहीं करते कि वह भारत के नंबर 1 गायक हैं, हालाँकि वह हैं. कई अच्छे गायक हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो आदमी बिन्ते दिल, सूरज डूबा है, पलट - तेरा हीरो इधर है,  दुआ, तुम ही हो, और ज़माना लगे गा सकता है, कोई और इतना अच्छा नहीं गा सकता. वह आवाज़ अब सभी भारतीयों के खून में बह रही है."

‘लोग उन्हें गानों से बाहर करने की कोशिश करते हैं’
अमाल ने आगे बताया, “म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत से लोग उन्हें गानों से बाहर करने की कोशिश करते हैं.जिसके साथ भगवान होता है, या जिसके साथ उसके परिवार का आशीर्वाद और अच्छे कर्म होते हैं, आप उसे रोक नहीं सकते. मुझे नहीं पता कि वह किस चीज से बना है. वह इस इंडस्ट्री में भगवान के सबसे करीब है.”

‘बहुत से संगीतकार उससे नाराज़ हो जाते हैं’
अमाल यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे बताया, “हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमें खरीदा नहीं जा सकता. अगर आप उसे 1 करोड़ रुपए दें और उससे गाना गाने के लिए कहें, तो वह उसे लौटा देगा और कहेगा, 'मेरे लिए कोई अच्छा गाना लाओ.' बहुत से संगीतकार उससे नाराज़ हो जाते हैं कि वे उसे अपने बेहतरीन गाने दे रहे हैं, लेकिन वह उन्हें गाना नहीं चाहता. क्योंकि उसने शायद उस शैली के इतने गाने गा लिए हैं कि वह थक गया है. वह यह भी कहता है, 'मैं खुद को थकाना नहीं चाहता. मुझे कुछ साबित नहीं करना है. मुझे और कितने गाने गाने होंगे?' उसने 10 सालों में विभिन्न भाषाओं में 800 गाने गाए हैं. तो क्या उसे आपके 100 गाने गाने के बजाय अपने शो नहीं करने चाहिए, दुनिया की यात्रा नहीं करनी चाहिए और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय नहीं बिताना चाहिए?"

‘अरिजीत की जगह दूसरे गायकों को दे रहे बढ़ावा’
इतना ही नहीं अमाल मलिक ने आगे बताया, “पिछले तीन से चार सालों में, अभिनेता और संगीत लेबल अरिजीत की जगह दूसरे गायकों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. "आप उसकी सफलता को बर्बाद नहीं कर सकते. लेकिन जिन्हें वे नुकसान पहुँचा सकते हैं, उन्हें पूरी तरह से दबा रहे हैं. अगर कोई गायक या संगीतकार लेबल पर हस्ताक्षर नहीं करता है, तो उन्हें गानों से हटा दिया जाएगा. हर लेबल को अपने गायकों और संगीतकारों की ज़रूरत होती है, जो उचित है, लेकिन दर्शक क्या चाहते हैं, यह भी महत्वपूर्ण है, है न? आप अपने पाँच गायकों और पाँच संगीतकारों को गवाते हैं, लेकिन कभी-कभी इसे मिलाते भी हैं, नहीं तो यह बेमानी हो जाता है.”

यह भी पढ़ें

अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा रिश्ता!
बता दें कि अमाल मलिक सिंगर अरमान मलिक के भाई हैं. उनके पिता डब्बू मलिक भी म्यूजिक डायरेक्टर हैं. अमाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बन रहते हैं, कुछ महीनों पहले ही उन्होंने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अब उन्होंने अरिजीत सिंह को लेकर जो बड़ा दावा किया है, उसने सिंगर के फैंस को भी परेशान कर दिया है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें