Air India Plane Crash: विक्रांत मैसी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, हादसे में को-पायलट भाई की मौत

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर की जान चली गई. जानें एक्टर की भावुक प्रतिक्रिया और हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी.

Air India Plane Crash: विक्रांत मैसी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, हादसे में को-पायलट भाई की मौत

अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. ये सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं थी, बल्कि सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजड़ गई. इस त्रासदी से जुड़ी एक बेहद भावुक जानकारी सामने आई है. अभिनेता विक्रांत मैसी के परिवार ने भी इस हादसे में एक अपना खो दिया है.

को-पायलट था विक्रांत मैसी का भाई

एयर इंडिया की फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में मौजूद लगभग सभी यात्रियों की जान चली गई, सिवाय एक के और अब पता चला है कि इस विमान में विक्रांत मैसी का भाई क्लाइव कुंदर भी को-पायलट के तौर पर मौजूद था.
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए ये दुखद जानकारी साझा की है कि उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे को इस हादसे में खो दिया. क्लाइव, विमान का फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट) था.

विक्रांत का भावुक संदेश

विक्रांत मैसी, जो हाल ही में 12वीं फेल जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए हैं, ने अपने इंस्टाग्राम नोट में लिखा:
"आज अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं. ये खबर सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं. जब मुझे पता चला कि मेरे चाचा ने भी इस हादसे में अपने बेटे को खो दिया है, तो ये दुख और गहरा हो गया. दुर्भाग्य से वो इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले अधिकारी थे.”

उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और हर कोई इस निजी क्षति पर शोक व्यक्त कर रहा है.

सिर्फ एक हादसा नहीं, सैकड़ों सपनों का अंत

इस हादसे में 240 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें बच्चे, बुज़ुर्ग, और पूरा केबिन क्रू शामिल है. विमान के मलबे से निकाले जा रहे शव और अस्पतालों में भरे पड़े परिजन — हर दृश्य दिल को तोड़ देने वाला है.

सिर्फ विक्रांत मैसी ही नहीं, इस हादसे पर सनी देओल, रितेश देशमुख, कंगना रनौत और सोनू सूद जैसे सितारों ने भी गहरा दुख प्रकट किया है. लेकिन विक्रांत का ये निजी नुकसान, इस हादसे की वास्तविक पीड़ा को और अधिक करीब से महसूस कराता है.

यह भी पढ़ें

ईश्वर क्लाइव कुंदर और अन्य सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें