Advertisement

अहान पांडे का बॉक्स ऑफ़िस पर दिखा भौकाल, तोड़ डाला ‘धूम 3’- ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने 13वें दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, अब अहान पांडे ने ‘धूम 3’- ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अहान पांडे का बॉक्स ऑफ़िस पर दिखा भौकाल, तोड़ डाला ‘धूम 3’- ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, फ़िल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके ब़ॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन इंतज़ार रहता है. तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म सैयारा ने 13वें  दिन इतने करोड़ों का बिज़नेस किया है.

13वें दिन कमाए इतने करोड़

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचा रही है. अब फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने 13वें दिन 7  करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ सैयारा ने 12 दिनों में यानि दूसरे मंगलवार में 273 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 

सैयारा ने धूम 3 और आरआरआर को पछाड़ा 
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफ़िस पर जिस तरह से कमाई कर रही है, उसने हर किसी के होश उड़ दिए हैं, अहान ने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड के बड़े बड़े धुरंधरों को भी धूल चटा दी है. सैयारा ताबड़तोड़ कमाई करते हुए हर दिन इतिहास रच रही है और बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पटखनी दे रही है. 

13वें दिन कमाई के मामले में सैयारा ने आमिर खान की धूम 3 और राम चरण- जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को करारी मात दी है.  दरअसल सैयारा ने दूसरे बुधवार को कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. बता दें कि सैयारा ने रिलीज के 13वें दिन धूम 3 के भारत में नेट कलेक्शन 271 करोड़ और आरआरआर के 272.78 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. 

सैयारा ने दुनिया भर में कमाए 400 करोड़!
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो सैयारा ने दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, आदर्श ने लिखा था, "सैयारा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिए हैं... सैयारा की रिलीज़ से पहले किसने सोचा था कि ये फिल्म ₹400 करोड़ [ग्रॉस BOC] का आंकड़ा पार कर लेगी?... एक सच्चे गेम-चेंजर के रूप में, इस फिल्म ने दुनिया भर में अपनी फिनॉमिनल परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री को सरप्राइज कर दिया है."

एडवांस बुकिंग से कमाए थे इतने करोड़ 

फिल्म के क्रेज़ को देखते हुए इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हुई है. सैकनिल्क ने फिल्म के प्री टिकट सेल नंबर्स भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल सैयारा ने एंडवास बुकिंग में ही कई करोड़ों की कमाई कर ली है. इसे दो दश्कों में सबसे बड़ा डेब्यू माना जा रहा है. 

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक  'सैयारा' के देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग हुई थी. इसी के साथ इस फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये हुई थी. 

बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है सैयारा
सैयारा ने बॉक्स ऑफ़िस पर जो कमाल किया है, वो कम ही देखने को मिल रहा है, इन दिनों जहां बॉलीवुड फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तरस रही हैं, वहीं अहान पांडे की इस फिल्म बॉक्स ऑफ़िस नए कीर्तिमान रच रही है. 65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें

दो दर्शकों में सबसे बड़ा लॉन्च!

बता दें कि सैयारा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म में अहान पांडे के अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है. वही अनीत पड्डा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है, फिल्म को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो दशकों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा लॉन्च है. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मोहित सूरी ने इसे प्रोड्यूस किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कौनसे रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें