Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया के बाद स्वाती सचदेवा का मां पर फूहड़ मजाक, कॉमेडी की हदें टूटीं, लोगों ने लगाई क्लास

स्वाती सचदेवा ने मां को लेकर फूहड़ मजाक किया, सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। लोगों ने उनकी कॉमेडी की हदें पार करने पर आलोचना की, रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद फिर उठे सवाल।

रणवीर इलाहाबादिया के बाद स्वाती सचदेवा का मां पर फूहड़ मजाक, कॉमेडी की हदें टूटीं, लोगों ने लगाई क्लास
पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट के बाद अब स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाती सचदेवा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को लेकर फूहड़ और अश्लील टिप्पणियां की हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब विवाद खड़ा कर दिया है और स्वाती सचदेवा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

स्वाती सचदेवा का वायरल वीडियो

पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर पर स्वाती सचदेवा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, "मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वो कर नहीं पा रही हैं। हाल ही में उन्होंने वाइब्रेटर पकड़ लिया और मुझसे कहा कि मुझसे एक दोस्त की तरह बात करनी है। मुझे लगा कि ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।"
यहीं नहीं रुकीं स्वाती, उन्होंने अपने पापा को भी इस फूहड़ कॉमेडी में घसीट लिया और अश्लीलता की हद पार कर दी। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं।

स्वाती सचदेवा पर लोग कर रहे हैं जोरदार आलोचना

स्वाती के वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, "कॉमेडी के नाम पर इस लड़की ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। मां-बाप तक को नहीं छोड़ा, यह हास्य नहीं बल्कि संस्कारों का अपमान है।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "यह पागल लड़की और उसके साथ ताली बजाने वाले लोग वही हैं जो इसकी बातों को मजाक समझ रहे हैं।"
एक और यूजर ने कहा, "गंदी सोच, गंदी परवरिश। सोचिए अगर इनके बच्चे हुए तो किस हद तक जाएंगे। अपने ही मां-बाप को सड़क छाप लोगों के सामने नंगा कर रहे हैं।"
कुछ और यूजर्स ने यह भी लिखा, "आजकल के युवा अश्लीलता और फूहड़ता को कॉमेडी समझते हैं। इसलिए यह नस्ल गंदी और दूषित होती जा रही है।"

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का विवाद

स्वाती सचदेवा के विवाद से पहले रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा था। ये पूरा विवाद फरवरी में शुरू हुआ था, जब समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपीसोड में कुछ अश्लील जोक किए गए थे। इस पर शो के पैनल में मौजूद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इस पूरे मामले में समय रैना के अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। इन सभी पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

कॉमेडी और फूहड़ता की हदें
बता दें ये मामले सोशल मीडिया पर इस सवाल को उठाते हैं कि क्या कॉमेडी में भी सीमाएं होती हैं या इसे किसी भी हद तक जाने की आज़ादी है? रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, और स्वाती सचदेवा जैसे नाम इस बहस को और तेज़ कर रहे हैं।अब देखना ये है कि क्या कॉमेडी के इस बदलते अंदाज को जनता स्वीकार करती है या फिर फूहड़ता के खिलाफ आवाजें और भी तेज़ होंगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें