Advertisement

‘जय हनुमान’ के बाद अब ‘मिराई’ में धमाल मचाएंगे तेजा सज्जा, रिलीज को तैयार एक्शन-ड्रामा

इसमें तेजा सज्जा एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे 'सिक्रेट 9' की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। फिल्म सम्राट अशोक और उनके 'सीक्रेट 9' की काल्पनिक कहानी पर आधारित है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘मिराई’ के टीजर को रिलीज किया था, जिसमें तेजा सज्जा एक योद्धा के अवतार में नजर आए थे।

Created By: NMF News
22 Feb, 2025
( Updated: 23 Feb, 2025
12:45 PM )
‘जय हनुमान’ के बाद अब ‘मिराई’ में धमाल मचाएंगे तेजा सज्जा, रिलीज को तैयार एक्शन-ड्रामा
 दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘जय हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को  तैयार है। निर्माताओं ने रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है।  

इस दिन रिलीज़ होगी तेजा सज्जा की नई फिल्म ! 

पीपल मीडिया फैक्ट्री ने एक्शन-थ्रिलर ड्रामा 'मिराई' की दुनिया भर में रिलीज की घोषणा की है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कहानी कहने और आधुनिक दृश्यों के साथ 'मिराई' भारतीय सिनेमा जगत को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार है।

योद्धा के अवतार में नजर तेजा सज्जा !

इसमें तेजा सज्जा एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे 'सिक्रेट 9' की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। फिल्म सम्राट अशोक और उनके 'सीक्रेट 9' की काल्पनिक कहानी पर आधारित है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘मिराई’ के टीजर को रिलीज किया था, जिसमें तेजा सज्जा एक योद्धा के अवतार में नजर आए थे।

वहीं, अभिनेता मांचू मनोज का किरदार रहस्य में डूबा नजर आया था। जबरदस्त एक्शन सीन से भरे टीजर को देखकर दर्शक उत्साहित नजर आए। ‘मिराई’ में संगीत गौरा ने दिया है। फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज मांचू के साथ अभिनेत्री रितिका नायक अहम भूमिका में हैं।

पांच भाषाओं में रिलीज होगी  ‘मिराई’ 

 जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के 'टाइटल लोगो' को लॉन्च किया गया था।वहीं, फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाई दिया, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं।

तेजा ने अपने किरदार को मजबूती देने के लिए कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में प्रशिक्षण भी लिया।फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने और बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने तैयार किया है। कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ पटकथा लिखी है।

फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है।मिराई' हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी।

Input source - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें