Dhoom 4 में रणबीर कपूर की एंट्री! जानिए कब शुरू होगी शूटिंग और कौन करेगा डायरेक्शन

रणबीर कपूर करेंगे धूम 4 में एंट्री! जानिए इस एक्शन फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, डायरेक्टर कौन हैं और कहानी में क्या होगा खास. पढ़ें Dhoom 4 से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट.

Dhoom 4 में रणबीर कपूर की एंट्री! जानिए कब शुरू होगी शूटिंग और कौन करेगा डायरेक्शन

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइज़ी ‘धूम’ एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह हैं रणबीर कपूर. यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनने जा रही 'धूम 4' को लेकर लंबे समय से अफवाहों का बाजार गर्म था, लेकिन अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं.

धूम 4 में चोर बनेंगे रणबीर कपूर!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को धूम 4 में मुख्य चोर के किरदार के लिए फाइनल कर दिया गया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रणबीर न सिर्फ इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं, बल्कि उनका कैरेक्टर इस बार कुछ हटकर और इंटेंस एक्शन से भरपूर होगा. 'धूम' फ्रेंचाइजी के हर पार्ट में एक नया चोर सामने आता है, और इस बार रणबीर इस परंपरा को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

बात करें स्क्रिप्ट की, तो YRF इस बार भी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं ले रहा है. फिल्म की कमान सौंपी गई है श्रीधर राघवन को, जो ‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘टाइगर 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के मास्टरमाइंड रह चुके हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने ‘धूम 4’ के लिए एक हाई-ऑक्टेन, ग्रिपिंग स्टोरीलाइन और स्क्रीनप्ले पर काम शुरू कर दिया है.

सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि 'धूम 4' के निर्देशन की बागडोर दी गई है अयान मुखर्जी को, जो रणबीर कपूर के करीबी दोस्त भी हैं. इससे पहले दोनों 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अयान की डायरेक्शन और रणबीर की परफॉर्मेंस मिलकर 'धूम 4' को एक नया स्तर देने वाले हैं.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'धूम 4' को इंटरनेशनल एक्शन स्टैंडर्ड्स पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें हाई-ऑक्टेन चेज सीन्स, स्टाइलिश गाड़ियां और ग्लोबल लोकेशंस देखने को मिलेंगी. फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें

वैसे रणबीर कपूर की एंट्री, अयान मुखर्जी की डायरेक्शन और श्रीधर राघवन की राइटिंग – तीनों का कॉम्बिनेशन इस फिल्म को अब तक की सबसे दमदार 'धूम' बनाने जा रहा है. फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है उस टीजर या अनाउंसमेंट का, जो इस फ्रेंचाइजी को फिर से चर्चा में ला दे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें