Advertisement

'दादा मेरे लिए परिवार थे', मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के निधन पर अभिषेक बच्चन ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का निधन हो गया है. एक्टर ने पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया है. एक्टर ने बताया है कि अशोक सावंत पिछले 27 सालों से ज्यादा समय से साथ में काम कर रहे थे.

10 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:12 PM )
'दादा मेरे लिए परिवार थे', मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के निधन पर अभिषेक बच्चन ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का हाल ही में निधन हो गया. सोमवार को अभिनेता ने दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की. 

‘दादा मेरे लिए परिवार जैसे थे’

एक्टर ने  इंस्टाग्राम पर अशोक सावंत के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे और अशोक सावंत पिछले 27 सालों से ज्यादा समय से साथ में काम कर रहे थे. उन्होंने लिखा, "अशोक दादा ने मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप किया है और वह सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि मेरे लिए परिवार जैसे थे. उनके बड़े भाई दीपक करीब 50 साल से मेरे पापा का मेकअप कर रहे हैं.

‘वो बहुत दयालु और मिलनसार व्यक्ति थे’

एक्टर ने बताया कि अशोक सावंत पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, जिस वजह से वे अभिनेता के साथ सेट पर नहीं रहते थे. उन्होंने लिखा, "बीमार होने की वजह से वे सेट पर नहीं रहते थे, लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता हूं, तो वे रोज मेरे हालचाल पूछते रहते थे और इस बात का खास ख्याल रखते थे कि उनका असिस्टेंट मेरा मेकअप अच्छे से कर रहा है कि नहीं. वे बहुत दयालु और मिलनसार व्यक्ति थे. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती थी. वे अक्सर अपने बैग में रखी हुई स्वादिष्ट नमकीन निकालकर लोगों को बांट दिया करते थे. 

‘आप ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं कि नहीं दादा’

उन्होंने आगे लिखा, "कल रात हमने उन्हें खो दिया. मैं अपनी आने वाली फिल्म का पहला शॉट देने से पहले हमेशा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेता था. अब मैं शॉट से पहले आसमान की तरफ देखूंगा और जानने की कोशिश किया करूंगा कि आप ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं कि नहीं. दादा, आपके प्यार, देखभाल, शालीनता, आपके हुनर और आपकी मुस्कान के लिए धन्यवाद.

‘आपकी आत्मा को शांति और सुख मिले’

उन्होंने आखिरी में लिखा, "अब बगैर काम पर जाना और यह जानना कि अब आप वहां पर नहीं होंगे, मेरे लिए दुखदायी होगा. मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि आप वहां पर शांति से रहें और जब हम फिर मिलेंगे तो मैं आपको प्यार से गले लगाने का इंतजार करूंगा. अशोक सावत, आपकी आत्मा को शांति और सुख मिले. ओम शांति.”

जैकी श्रॉफ ने जताया दुख

अभिनेता की पोस्ट शेयर करने के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में शोक व्यक्त किया.  जैकी श्रॉफ ने कमेंट किया, "ओम शांति, वे बहुत सज्जन व्यक्ति थे.” कोरियोग्राफर बोस्को और रेमो डिसूजा ने भी कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया दी. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें