Advertisement

संजय दत्त के नाम 72 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई थी महिला फैन, अब एक्टर ने बताया कि उस पैसे का क्या किया

मुंबई की रहने वाली एक महिला फैन निशा पाटिल ने अपनी ₹72 करोड़ की संपत्ति अभिनेता संजय दत्त के नाम वसीयत में लिख दी थी. इस खबर ने सभी को चौंका दिया, लेकिन संजय दत्त ने विनम्रता से इस दौलत को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान से भावुक हैं लेकिन किसी अंजान व्यक्ति की मेहनत की कमाई को स्वीकार करना उचित नहीं है. उनका यह फैसला फैंस के बीच सराहा जा रहा है.

Author
28 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:46 AM )
संजय दत्त के नाम 72 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई थी महिला फैन, अब एक्टर ने बताया कि उस पैसे का क्या किया

बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ यानी संजय दत्त से जुड़ी एक हैरान करने वाली लेकिन भावनात्मक खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. मुंबई की एक महिला प्रशंसक, निशा पाटिल, ने अपनी मौत से पहले अपनी पूरी ₹72 करोड़ की संपत्ति संजय दत्त के नाम वसीयत कर दी थी. यह मामला तब सामने आया जब उनके निधन के बाद बैंक और पुलिस अधिकारियों ने अभिनेता को इसकी जानकारी दी. हालांकि, संजय दत्त ने इस संपत्ति को लेने से विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया और फैन की भावना को सम्मान देते हुए उसे उसके परिवार को लौटा दिया. 

वास्तव में क्या हुआ?

साल 2018 में मुंबई की रहने वाली करीब 62 वर्षीय गृहिणी निशा पाटिल ने अपनी सभी संपत्तियां—जो ₹72 करोड़ तक आंकी गई—अपने फेवरेट अभिनेता संजय दत्त को विरासत में देने की वसीयत बनाई. उन्होंने बैंक को लिखित रूप से निर्देशित किया था कि मृत्यु के बाद सारी संपत्ति संजय दत्त को ट्रांसफर की जाए.

लेकिन उन्होंने ठुकराई विरासत

जब पुलिस और कानूनी अधिकारियों ने संजय दत्त को इस वसीयत की जानकारी दी, तो वह पूरी तरह से स्तब्ध रह गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह निशा पाटिल से व्यक्तिगत रूप से नहीं जुड़े थे और उन्होंने पूरी इरादतन वह संपत्ति लेने से इनकार किया. उनके वकील ने भी पुष्टि की कि दत्त इस संपत्ति का दावा नहीं करेंगे, और वह उसे निशा पाटिल के परिवार को वापस लौटाने के लिए कानूनी मार्ग अपनाएंगे.

अभिनेता का भावनात्मक और ईमानदार निर्णय

संजय दत्त ने मीडिया को बताया, “मैं कुछ भी क्लेम नहीं करूँगा, क्योंकि मैं निशा को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता और यह घटना मेरे लिए बहुत अभिभूत करने वाली है.”उनकी इस मानवीय और नैतिक प्रतिक्रिया ने फैंस और मीडिया में उनकी एक अलग छवि पेश की—जहां फेम के बावजूद विनम्रता सर्वोपरि दिखाई दी.

सोशल मीडिया में हलचल

इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कई यूज़र्स ने संजय दत्त की इस विनम्रता की प्रशंसा की और कहा कि यह घटना बताती है कि सच्चा स्टार सिर्फ ऑनस्क्रीन नहीं, ऑफ‑स्क्रीन भी महान होता है. कुछ ने इसे प्रेरणास्पद और भावनात्मक रूप में रेखांकित किया.

क्या हुआ उस ₹72 करोड़ की संपत्ति का?

2025 में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बात की पुष्टी की कि उन्होंने निशा पाटिल के परिवार को सम्पत्ति लौटा दी थी. यह निर्णय उनकी सहानुभूति और नैतिक दृष्टिकोण का परिचायक था.

फैंस का प्यार और स्टार की संवेदनशीलता

यह भी पढ़ें

निशा पाटिल की इस दिल के भाव से भरी वसीयत और संजय दत्त का उसमें सम्मानजनक इनकार—दोनों मिलकर यह संदेश देते हैं कि फेम के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है. यह घटना दर्शाती है कि एक अभिनेता की लोकप्रियता किसी व्यक्ति के लिए कितनी गहरी भावनाओं से जुड़ी हो सकती है, और कैसे संयम व विनम्रता मॉडल स्टार की पहचान बन सकती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें