दुबई में फंसी थी गरीब मजदूर के बेटे की ‘बॉडी’, सीएम के एक्शन से वापस लाई गई भारत!
नांदेड़ के एक लड़के की दुबई में मौत हो गई। सबसे बड़ी चुनौती ये रही कि शव को वापस भारत कैसे लाया जाए ? फिर क्या सीएम फडणवीस तक बात पहुँची तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए जी जान लगा दी, फिर जो हुआ आइये इस ख़बर में देखिये।