धर्म ज्ञान
03 Nov, 2025
09:44 AM
देव दीपावली पर काशी में झिलमिलाएंगे दस लाख दीप, अध्यात्म, संस्कृति और रोशनी का दिखेगा अनूठा संगम
वाराणसी में इस बार देव दीपावली पर संस्कृति, श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. घाटों और कुंडों पर दस लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे. 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी से काशी जगमगाएगी. कार्यक्रम में शिव-पार्वती विवाह, संत परंपरा और काशी की गौरवगाथा विशेष आकर्षण रहेंगे.