Being Ghumakkad
23 Jul, 2025
05:14 PM
सावन की हरियाली में निखरा लतीफ शाह डैम, बना लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट
शहर की भीड़ और भागदौड़ से दूर, यह शांत और खूबसूरत जगह इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन गई है. पहाड़ियों से घिरी झील, बादलों की छांव और ताज़गी से भरी हवा—यह सब मिलकर इसे मानसून का परफेक्ट सैर-सपाटे वाला हॉटस्पॉट बना रहे हैं. अगर आप भी इस सावन प्रकृति के करीब कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो लतीफ शाह डैमजरूर जाएं!