मनोरंजन
29 Nov, 2024
05:18 PM
Zaheer Iqbal से Sonakshi ने की शादी तो अब माँ Poonam ने दिया हैरान करने वाला बयान !
हाल ही में शत्रुघ्न अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे ।इस दौरान उनके शो पर पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी और दामाद ज़हीर इक़बाल भी मौजूद थे । शो के दौरान शत्रुघ्न ने पर्सनल और शादी शुदा लाइफ़ को लेकर बात की थी । वहीं इसी दौरान सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा ने सबके सामने कुछ ऐसा बोल दिया,जिसके सोनाक्षी और ज़हीर असहज हो गए।