मनोरंजन
17 Mar, 2025
09:15 AM
कैंसर से फाइट कर रहीं Hina Khan ने रमजान के दौरान किया उमराह !
हिना ने पवित्र शहर से एक और क्लिप पोस्ट की और लिखा, "आज सुबह मताफ में तहज्जुद और फर्ज..अल्हम्दुलिल्लाह.", साथ ही "5:13 एएम" टाइम स्टैम्प लगाया।उन्होंने यह भी साझा किया कि उमराह जाना आखिरी समय में लिया गया फैसला था। हिना ने अपने कथित रंगीन नाखूनों के पीछे के रहस्य का खुलासा किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपने नाखूनों की एक क्लोज-अप तस्वीर शेयर की।