यूटीलिटी
15 May, 2025
09:11 AM
UPI यूज़र्स के लिए खुशखबरी: गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर की गलती होगी खत्म, जानें कैसे ?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत UPI के ज़रिए किए जाने वाले सभी P2P (Peer to Peer) और P2PM (Peer to Peer Merchant) ट्रांजैक्शंस में अब जिस व्यक्ति या व्यापारी को पैसे भेजे जा रहे हैं, उसका नाम वही दिखेगा जो कि उसके CBS (Core Banking System) में दर्ज है.