Advertisement

UPI यूज़ करने वालों के लिए अलर्ट! 15 सितम्बर से लागू होंगे नए नियम

UPI: ये नए नियम 15 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगे. खास बात यह है कि अब कुछ खास कैटेगरी में आप एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान UPI के जरिए कर सकेंगे, जो पहले संभव नहीं था.

UPI यूज़ करने वालों के लिए अलर्ट! 15 सितम्बर से लागू होंगे नए नियम
Image Credit: UPI (File Photo)

UPI New Rules:  अगर आप भी रोजमर्रा के कामों में UPI (यूपीआई) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए कुछ नए नियम लागू करने का ऐलान किया है. ये नए नियम 15 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगे. खास बात यह है कि अब कुछ खास कैटेगरी में आप एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान UPI के जरिए कर सकेंगे, जो पहले संभव नहीं था.

किन पेमेंट्स पर बढ़ी लिमिट?

यह बदलाव सिर्फ कुछ खास तरह के ट्रांजैक्शन (Person-to-Merchant / P2M) पर लागू होगा, यानी जब आप किसी दुकान, व्यापारी या सर्विस प्रोवाइडर को पेमेंट करते हैं. लेकिन अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को (Person-to-Person / P2P) पैसे भेज रहे हैं, तो उसकी सीमा अभी भी 1 लाख रुपये प्रति दिन ही रहेगी. NPCI ने ये बदलाव इसलिए किया है ताकि लोगों को बड़े भुगतान करने में आसानी हो और उन्हें बार-बार ट्रांजैक्शन को तोड़कर भेजने की जरूरत न पड़े.

बीमा और निवेश पर कितना पेमेंट संभव?

अब UPI से आप बीमा प्रीमियम या कैपिटल मार्केट यानी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो पहले जहां आप सिर्फ 2 लाख रुपये तक ही भुगतान कर सकते थे, अब ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है. इतना ही नहीं, अगर पूरे दिन की बात करें तो आप अब 10 लाख रुपये तक का भुगतान कर पाएंगे.

यात्रा और सरकारी पेमेंट्स में बड़ी सुविधा

अगर आप ट्रैवल टिकट बुक करते हैं या किसी सरकारी वेबसाइट पर कोई फीस या टैक्स भरते हैं, तो अब ये काम भी UPI से बहुत आसान हो गया है. पहले इस तरह के भुगतान की सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया गया है.
सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर भी अब UPI से 5 लाख तक की पेमेंट की जा सकती है.

लोन, ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल के लिए भी नई सीमा

अब UPI से आप लोन का भुगतान, EMI कलेक्शन, और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं. इन सभी कैटेगरी में एक बार में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. हालांकि, पूरे दिन में क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सीमा 6 लाख रुपये तक तय की गई है, जबकि लोन और ईएमआई के लिए 10 लाख रुपये प्रति दिन की छूट मिलेगी.

ज्वेलरी, फॉरेक्स और बैंक सर्विसेज में भी राहत

अगर आप ज्वेलरी खरीदते हैं, तो पहले आप सिर्फ 1 लाख रुपये तक UPI से पेमेंट कर सकते थे. लेकिन अब ये सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 6 लाख रुपये प्रति दिन कर दी गई है. इसके अलावा, बैंकिंग सेवाओं जैसे टर्म डिपॉजिट खोलने के लिए अब आप 5 लाख रुपये तक UPI से ट्रांसफर कर सकते हैं. और यदि आप विदेशी मुद्रा (Forex) से जुड़ी पेमेंट करना चाहते हैं, तो वह भी अब BBPS (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) के जरिए 5 लाख रुपये तक संभव है.

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

यह भी पढ़ें

NPCI का कहना है कि अब लोगों की जरूरतें बढ़ चुकी हैं और UPI को सिर्फ छोटे पेमेंट तक सीमित रखना समझदारी नहीं है. लोग अब UPI से बीमा खरीदते हैं, शेयरों में निवेश करते हैं, लोन चुकाते हैं और यात्रा की बड़ी बुकिंग्स करते हैं. ऐसे में बार-बार पेमेंट को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना झंझट भरा हो जाता है.
इन नए नियमों से UPI की विश्वसनीयता और उपयोगिता दोनों में बढ़ोतरी होगी. व्यापारी भी बड़ी रकम आसानी से डिजिटल तरीके से ले पाएंगे और ग्राहक भी बिना किसी रोकटोक के पेमेंट कर सकेंगे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें