'Jaat' Box Office Day 5: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' ने पांचवें दिन भी शानदार कमाई करते हुए 47.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वीक डेज पर भी फिल्म की पकड़ बनी हुई है और ये जल्द ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
-
मनोरंजन15 Apr, 202511:56 AMJaat Box Office Day 5: सनी देओल की फिल्म की पकड़ बरकरार, पांचवें दिन भी शानदार कमाई
-
मनोरंजन13 Apr, 202508:45 AMJaat Box Office Collection Day 3: Sunny Deol की फिल्म ने तीसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई, साउथ - नॉर्थ सब हिल गए !
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए तीन हो चुके हैं और ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी.फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था.वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी.अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.बता दें कि जाट ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 10 करोड़ का कारोबार किया है.हालांकि ये आंकड़े फ़ाइनल नहीं है.फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है.तीनों दिनों का कलेक्शन जोड़ दे तो जाट ने अब तक 26. 62 करोड़ की कमाई कर ली है.
-
मनोरंजन11 Apr, 202508:54 AMJaat Box Office Day 1: Sunny Deol ने पहले दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस, जाट ने ली तगड़ी ओपनिंग !
बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था । जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तभी से एक्टर के फैंस में जाट को लेकर ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही थी ।अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ली है।