मनोरंजन
02 Oct, 2025
09:00 AM
Bigg Boss 19: ‘परवरिश पर मत जाओ’, अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को दी चेतावनी, दोनों के बीच हुई ज़ोरदार लड़ाई
बिग बॉस 19 में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं शो के नए प्रोमो में बिग बॉस सभी लोगों को असेंबली हॉल में आने को कहते हैं. इसके बाद वो घर की कप्तान फरहाना को सभी कंटेस्टेंट की घर में रहने की काबिलियत को रैंक करने को कहते हैं. इस दौरान फरहाना और अशनूर के बीच ज़ोरदार बहस देखने को मिलती है.