बिज़नेस
10 May, 2025
08:35 AM
ग्रेटर नॉएडा से बदल जाएगी यूपी-बिहार की रेल यात्रा, 70 ट्रेनों का नया ठिकाना तैयार
यह स्टेशन दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित होगा और यहां से वंदे भारत सहित लगभग 70 ट्रेनें चलाई जाएंगी. बोड़ाकी रेलवे स्टेशन में 13 प्लेटर्फोर्म बनेंगे।भविष्य में इस संख्या के और बढ़ने की संभावना है. इस परियोजना को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट घोषित किया जा चुका है, जिससे इसके निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.