Advertisement

पटना से 17 नई ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

रेल मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि बिहार में रेलवे के विकास कार्य आगे भी तीव्र गति से जारी रहेंगे और राज्य को आधुनिक रेलवे सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.

पटना से 17 नई ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
Image Credit: PExels

Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद राज्य में लगभग 1,900 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है. साथ ही, वर्ष 2025-26 के लिए बिहार को रिकॉर्ड ₹10,066 करोड़ का रेलवे बजट आवंटित किया गया है.

पत्र में रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में अब तक 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस, और 1 नमो भारत रैपिड रेल का संचालन शुरू किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त, मोदी सरकार ने 2014 के बाद पटना से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के लिए कुल 17 नई ट्रेनों की शुरुआत की है.

रेल मंत्री ने पत्र में उन सभी ट्रेनों की सूची भी संलग्न की है, जिनका संचालन पटना या बिहार के अन्य प्रमुख स्टेशनों से किया जाता है:

पटना से चलाई गईं 17 नई ट्रेनें:

सहरसा – आनंद विहार एक्सप्रेस (15529/15530)
मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस (13429/13430)
पटना – बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस (22353/22354)
जयनगर – लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस (15547/15548)
नाहरलगुन – नई दिल्ली एक्सप्रेस (22411/22412)
पटना – मुंबई सीएसटीएम सुविधा एसी एक्सप्रेस (22355/22356)
अगरतला – आनंद विहार एक्सप्रेस (14019/14020)
पटना – बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (22913/22914)
अगरतला – आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20501/20502)
मधुपुर – आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12235/12236)
पटना – बनासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस (22353/22354)
आनंद विहार – मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22465/22466)
आनंद विहार – मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस (22459/22460)
गोड्डा – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22311/22312)
लोकमान्य तिलक – सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस (11015/11016)
राजेंद्र नगर – नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (22361/22362)
बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15567/15568)

यह भी पढ़ें

रेल मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि बिहार में रेलवे के विकास कार्य आगे भी तीव्र गति से जारी रहेंगे और राज्य को आधुनिक रेलवे सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें