मनोरंजन
09 Apr, 2025
11:44 AM
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे पार्ट में दिखेंगी BJP नेता Smriti Irani, TV पर ज़ोरदार वापसी !
सुनने में आ रहा है की बीजेपी नेता स्मृति ईरानी एक बार टीवी पर वापसी करने जा रही है। काफी दिनों से मीडिया के गलियारों में इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं की जल्द ही स्मृति ईरानी अपने फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे पार्ट के ज़रिए फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ऐसा सीरियल रहा है, जिसे ना सिर्फ सास बहू देखा करती थी, बल्कि परिवार के सभी लोग इस शो को बड़े चाव से देखा करते थे ।