लाइफस्टाइल
01 Jul, 2025
06:43 PM
गर्भवती नहीं हैं फिर भी रुक गए पीरियड्स? इसके पीछे हो सकते हैं ये गंभीर कारण!
सेकेंडरी एमेनोरिया तब होता है जब किसी महिला को पहले नियमित मासिक धर्म आता रहा हो, लेकिन फिर अचानक तीन महीने (या अनियमित पीरियड्स की स्थिति में छह महीने) या उससे अधिक समय तक पीरियड्स आना बंद हो जाएं. यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि अक्सर किसी आतंरिक स्वास्थ्य समस्या का लक्षण होता है.