Advertisement

Jaya Bachchan ने ऐसा क्या कर दिया Rekha को आया ग़ुस्सा , बोलीं- हर ऐरे गैरे को…

रेखा और जया में काफ़ी अच्छी दोस्ती थी। दोनों साथ में टाइम भी बीताते थे। लेकिन इसके बावजूद भी जया ने अपनी और अमिताभ बच्चन की शादी में रेखा को नहीं बुलाया था। जया की इसी हरकत से रेखा काफ़ी ज़्यादा नाराज़ हो गई थी।बता दें कि रेखा पर लिखी यासिर उस्मान की किताब Rekha : The untold Story में इस बात का जिक्र है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन और रेखा दोनों ही अपने टाइम की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रही हैं।जब जया बच्चन इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुकी थी। उस टाइम रेखा ने अपने करियर की शुरुआत की थी।दोनों के बीच एक टाइम पर काफ़ी अच्छी Bonding हुआ करती थी।इतना ही नहीं अपने करियर की शुरूआत में रेखा और जया बच्चन एक ही बिल्डिंग में रहा करते थे।रेखा अकसर जया के फ़्लैट पर वक़्त बिताया करती थी।दोनों के बीच बहनों की तरह रिश्ता था।लेकिन उस दौरान कुछ ऐसा हुआ था।जिसके बाद जया बच्चन पर रेखा काफ़ी नाराज़ हो गई थी।


दरअसल रेखा और जया में काफ़ी अच्छी दोस्ती थी। दोनों साथ में टाइम भी बीताते थे। लेकिन इसके बावजूद भी जया ने अपनी और अमिताभ बच्चन की शादी में रेखा को नहीं बुलाया था। जया की इसी हरकत से रेखा काफ़ी ज़्यादा नाराज़ हो गई थी।बता दें कि रेखा पर लिखी यासिर उस्मान की किताब Rekha : The untold Story में इस बात का जिक्र है।इस किताब में लिखा है जो रेखा ने कहा था - “एक वक्त था जब मैं जया को अपनी बहन मानती थी। मैं सोचती थी कि वह सच्ची हैं, क्योंकि बड़े गंभीरता से बात करती थीं और मुझे बड़े स्नेह से सलाह देती थीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह हर ऐरे गैरे को सलाह देती रहती हैं।”

रेखा ने कहा था - “वो सब पर हावी होना चाहती हैं, वह भी तब तक, जब तक उन्हें अपना फायदा दिख रहा हो। उनके दोस्ताना बर्ताव और प्यार भरी बातों के बावजूद मुझे उन्होंने अपनी शादी में बुलाने की जरूरत तक नहीं समझी, जबकि मेरा घर उसी बिल्डिंग में था।”

बता दें कि रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं आया था की दोस्त होने के बावजूद जया ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया था।बता दें कि जया और अमिताभ को फ़िल्म एक नज़र के सेट पर प्यार हुआ था।जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म ज़ंजीर की सफलता के बाद जून 1973 में शादी की थी।ऐसा कहा जाता है की 1976 में फ़िल्म दो अंजाने के सेट पर रेखा और अमिताभ को एक दूसरे से प्यार हो गया था। कहा जाता है की इस फ़िल्म के सेट पर एंक बार किसी ने जया बच्चन के साथ बदतमीज़ी कर दी थी।जिसके बाद जया अमिताभ को इस कदर ग़ुस्सा आ गया था की उन्होंने सेट पर उस शख़्स की जमकर पिटाई की थी।जिसके बाद ये ख़बर आग की फैल गई की रेखा और अमिताभ के बीच कुछ चल रहा है। 

कहा जाता है की एक बार जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया था। तब जया ने रेखा को सीधा सीधा कह दिया था की वो अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी। जिसके बाद रेखा ने अमिताभ को ख़ुद से अलग कर दिया।बता दें कि रेखा ने जया और अमिताभ के साथ आख़िरी बार 1981 में आई फ़िल्म सिलसिला में आख़िरी बार साथ काम किया था। वैसे रेखा अमिताभ की फ़िल्म शमिताभ में भी Cameo कर चुकी हैं।वैसे जिस तरह से रेखा ने जया बच्चन पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। उसपर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →