'Vicky Vidya Ka Woh Wala Video' X Review : कुछ दर्शक हुए हंसी से लोट-पोट, तो कुछ ने पकड़ा माथा !
इस फिल्म ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ दर्शक हंसी से लोट-पोट हुए, जबकि अन्य ने इसकी डार्क कॉमेडी पर माथा पकड़ा। तृप्ति डिमरी की परफॉर्मेंस और फिल्म के अनोखे ट्विस्ट ने दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ पैदा की हैं। क्या यह फिल्म आपके लिए एक मजेदार अनुभव बनेगी? जानें दर्शकों की राय
अन्य यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "कॉमेडी मूवी! बहुत मजेदार है। हंसते रहो, कमाल का!" और दूसरे यूजर ने लिखा - विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बकवास नाम की फिल्म है. क्रिएटिविटी कहां गई. एक और फिल्म फ्लॉप होने वाली है.
तीसरे यूजर ने लिखा- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर सुपर्ब था. लेकिन यह सिर्फ इतना है कि वे कुछ खराब या बिना मार्केटिंग के चर्चा को बनाए रखने में सक्षम नहीं थे... पता नहीं क्यों उन्होंने "नानारे" रिलीज़ नहीं किया. गाना चर्चा को बढ़ा सकता था.
वहीं एक और यूजर ने लिखा - फिल्म के नाम से ही पता लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री अच्छे नाम को ढूंढने में स्ट्रगल कर रही है. rip क्रिएटिविटी.
ऐसे कई कमेंट्स है जो लोग कर रहे है ।और अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं, तो "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" देखने का ये सही समय है। फिल्म की कहानी और किरदार आपको हंसाने के साथ-साथ कुछ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। तो अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो थिएटर जाकर इसका मजा जरूर लें।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement