Advertisement
‘मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं’, गणपति बप्पा का जयकारा ना लगाने पर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
अली गोनी को हाल ही में गणपति बप्पा का जयकारा ना लगाने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं अब एक्टर ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
टीवी एक्टर अली गोनी इनदिनों अपनी एक वीडियो की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले ही एक्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अंकिता लोखंडे के घर अपनी दोस्त निया शर्मा और गर्लफ़्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ गणेश उत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस दौरान जैस्मिन और निया शर्मा गणपति बप्पा का जयकारा लगाती दिखाई दी थी. लेकिन अली ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था, उन्होंने गणपति बप्पा का जाकारा नहीं लगाया था.
बप्पा का जयकारा ना लगाने पर बुरे फंसे थे अली गोनी
वहीं एक वीडियो में जैस्मिन और निया शर्मा, गणपति बप्पा मोरया भी बोलती नज़र आई थी, तब भी अली ने कुछ नहीं कहा, अली के इस बर्ताव की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कुछ लोगों ने तो उनकी धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठा दिए थे.
‘मुझे नहीं पता था कि मोरया बोलना है इतना जरूरी है.’
अब अली गोनी ने एक इंटरव्यू में इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अली ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, उस कमरे में बहुत गर्मी थी. फिर अचानक जैस्मिन ने मेरा चेहरा पकड़ा. मैं बिल्कुल अलग ही जोन में था. मुझे नहीं पता था कि मोरया बोलना है और ये इतना जरूरी है. मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो लोग मुझे जानते हैं, जो मुझे पहचानते हैं और जिन लोगों ने शुरुआत से मेरी जर्नी देखी है, मैं सभी धर्मों आदर करता हूं. मेरे दिल में हर एक धर्म के लिए बहुत प्यार है और मैं ये सिर्फ बोलने के लिए नहीं बोल रहा हूं. मैं एक्टिंग नहीं कर रहा हूं और मुझे अगर एक्टिंग करनी होती तो मैं वहां भी कर सकता हूं.”
‘मतलब इतने फ्री लोग भी हैं इस देश में’
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं भी कुछ बोल देता, लेकिन वैसा कुछ मेरे दिमाग में था ही नहीं. मुझे समझ नहीं आया, मैं अपने ख्यालों में था, मैं कहां पर था. मैं कुछ सोच रहा था, क्या कर रहा था. मैंने इतना ध्यान ही नहीं दिया कि ये चीज को लेकर भी इतनी बड़ी दिक्कत हो सकती है. मतलब इतने फ्री लोग भी हैं इस देश में, मुझे पता है, क्योंकि मैं देखता रहता हूं ट्विटर पर.”
‘मैं पहली बार गया हूं गणपति पर’
अली ने अपनी बात आगे रखते हुए लिखा, “ट्विटर बहुत खराब है, ये घटिया है. मतलब क्या औरत क्या मर्द… मतलब एक औरत एक औरत के लिए इतना बुरा बोलती है. अगर मुझे किसी धर्म का अपमान करना होगा, तो मैं इतना तैयार होकर जाऊंगा ही नहीं. मैंने कपड़े पहने हैं, मैंने फेस्टिव वाले कपड़े पहने हैं और मैं पहली बार गया हूं गणपति पर. मैं जाता ही नहीं हूं, कभी नहीं जाता”
‘मैं कभी कुछ भी बोल देता हूं’
अली ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि जब कहीं पूजा हो रही होती है, मुझे कभी समझ नहीं आया कि मेरा वहां जाकर कोई मतलब नहीं है. मुझे नहीं पता कि वहां क्या करना है. मैं आज तक पूरी जिंदगी यही सोचता रहा हूं कि कुछ गलत चीज न हो जाए, वहां पर कि सब पूजा कर रहे हैं और मैं कुछ बोल दूं. मैं कभी कुछ भी बोल देता हूं, कभी कुछ भी कर देता हूं. जैसे मैं अगर मस्जिद नमाज पढ़ने जा रहा हूं और अगर मैं अपने नॉन-मुस्लिम दोस्त को वहां ले जाऊं, उसको क्या पता कि क्या करना है.”
मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं
अली ने आगे कहा, “मैं क्यों ले जाऊं, मैं नहीं ले जाऊंगा, मुझे पता है कि उसे कुछ नहीं आता है. तो वैसे ही मैं कभी पूजा में नहीं जाता था और मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं है. हम पूजा नहीं करते हैं, हम नमाज पढ़ते हैं, दुआ मांगते हैं और हर धर्म का सम्मान करते हैं. मैं कह नहीं सकता लेकिन ये लिखा गया है कुरान में, सभी का आदर करो और मैं तो पला-बढ़ा हिंदू हूं. भर-भर के मुझे गालियां दी जा रही हैं. मेरे खिलाफ FIR करने की धमकी भी दी जा रही है.”
कैसे शुरु हुई थी अली गोनी-जैस्मिन की लव स्टोरी?
जैस्मिन और अली गोनी की पहली मुलाक़ात साल 2018 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई थी. इस शो के दौरान दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. फिर साल 2019 में जैस्मिन ने बिग बॉस सीज़न 14 में हिस्सा लिया और अली ने इस शो में वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री की थी.
इस शो के दौरान ही उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने रिश्तें को ऑफिशियल कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कपल फ़िलहाल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement